ए टी एम(automated teller machine) का प्रयोग आज कल हम सब लोग बहुत अधिक करते हैं यह हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है आज हम आपको ए टी एम के बारे में कुछ रोचक बातें बताएँगे- 6 Interesting things about ATM in HIndi- एटीम के बारे में 6 राेेचक बातें

एटीम के बारे में 8 राेेचक बातें

6 Interesting things about ATM in HIndi- एटीम के बारे में 6 राेेचक बातें

  1. कैश निकलने वाली पहली ए टी एम मशीन 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगायी गयी थी
  2. इस मशीन को स्कॉटलैंड के इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन ने बनाई थी
  3. इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून 1925 को मेघालय में हुआ था
  4. बैरन की मृत्यु 84 बर्ष की आयु में 2010 में हुई थी
  5. इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन ने पहले एटीएम पिन 6 डिजिट का रखा था लेकिन अपनी पत्नी के मना करने पर उन्होंने यह पिन 4 डिजिट कर दिया
  6. इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन बैक पहुँचने में एक मिनट देर हो गए और उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्हें ऐसी एक मशीन बनाने का आइडिया आया जो हर समय पैसे दे सके
  7. भारत में पहली बार 1987 में एटीएम की सुविधा शुरू हुई थी
  8. भारत में पहला एटीएम हॉन्गकॉन्ग एंड शंघाईबैंकिंग कॉर्पोरेशन (एचएसबीसी) ने मुंबई में लगाया था
Amazing Facts You Didn't Know About the ATM Machine,  Fun Facts about ATM machines, Interesting ATM Facts & Statistics, automated teller machine Facts, information, 


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें