सन 1915 में अलबर्ट अांइस्टाइन (Albert Einstein) ने गुरुत्वाकर्षण तरंगें (Gravitational waves) के बारे में साधारण सापेक्षतावाद का सिद्धांत(Theory of General Relativity) प्रस्तुत किया जिसको प्रमाणित करने में 100 वर्ष् का समय लग गया 11 फ़रवरी 2016 को लीगो(LIGO/Laser Interferometer Gravitational-Wave Observatiry) के वैज्ञानिकों ने दो ब्लैक होल से निकलने वाली गुरुत्वाकर्षण तरंगें (Gravitational waves) की खोज की है आइये जानते हैं इसके कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु-
Gravitational waves in hindi |
गुरूत्वाकर्ष्ण तरंगो की खाेज के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें-Gravitational waves in hindi
- इस खोज को करने के लिये यूरोपियन स्पेस एजेंसी द्वारा "लीज पाथफाइंडर" स्पेस क्राफ्ट भेजा गया था
- इस खोज को अंतरिक्ष विज्ञान (Space Science) के क्षेञ में बहुत बडी सफलता माना जा रहा है
- अलबर्ट आइंस्टाइन (Albert Einstein) ने 100 साल पहले बताया कि सवा अरब साल पहले ब्रह्मांड में दो ब्लैक होल (Black Hole) की टक्कर हुई थी
- ब्लैक होल की यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि उनके आसपास का समय और अंतरिक्ष दोनो प्रभावित हुये थे
- इस टक्कर से जो तरंगें पैदा हुई वह गुरुत्वाकर्षण तरंगें (Gravitational waves) थी
- अलबर्ट आइंस्टाइन (Albert Einstein) के अनुसार यह तरंगें किसी तालाब में पत्थ्र फैकने पर जो तरंगें पैदा होकर आगे बढती है यह बिलकुल उसी तरह थीं
- गुरूत्वाकर्ष्ण तरंगें (Gravitational waves) प्रकाश की गति से चलती हैं और इन्हें रोकना या बाधित करना संभव नहीं है।
- भारत भी उन देशों में से एक है जहॉ गुरुत्वाकर्षण प्रयोगशाला (Gravity Lab) स्थापित की जा रही है
- विश्व के अन्य देशों के अलाबा आईयूसीएए,पुणे द्वारा सबसे पहले गुरुत्वाकर्षण तरंगो की खोज का एेलान किया गया
- गुरुत्व तरंगों की पहचान करने वाली लिगो (लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रैविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी) (Laser Interferometer Graviteshnl Wave Observatory) अब तक की सबसे एडवांस मशीन है
यह भी पढें - पृथ्वी ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
What are Gravitational Waves, how are gravitational waves formed, Everything you need to know about gravitational waves, Amazing Facts About Gravitational Waves, All you need to know about gravitational waves,
What are Gravitational Waves, how are gravitational waves formed, Everything you need to know about gravitational waves, Amazing Facts About Gravitational Waves, All you need to know about gravitational waves,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें