भारत (India) के तत्कालीन वित्तमंञी अरूण जेटली (Arun Jaitley) ने तीसरी बार 29 फरवरी को भारत का केन्द्रीय बजट (Union Budget) पेश किया आइये जानते हैं क्या हैं केन्द्रीय बजट 2016 की महत्वपूर्ण बातें -


क्या हैं बजट 2016 की महत्वपूर्ण बातें - What are the key points of 2016 budget in hindi


  • भारत (India) केे बजट 2016 मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॅाप, टेबलेट, एवं दिव्यांगों की मदद के जुडी वस्तुऐं सस्ती कर दी गयी हैं
  • इस बजट में सोने अाैर हीरे के गहने महगें होंगे
  • इस बजट में छोटी-बड़ी सभी तरह की कारें महंगी करने की धोषणा की गयी है
  • इस बजट में टैक्स चोरी करने वालोें के लिए पायलट परियोजना शुरू की जायेगी जिससे छोटे टैक्स दाताओं व छोटे छोटे टैक्स चोरी करने वालों पर नजर रहेगीे
  • बजट 2016 में पेन कार्ड को अहम भूमिका दी गयी है है जिसके पास पेनकार्ड नहीं होगा तो टीडीएस ज्यादा देना होगा तथा पेनकार्ड धारकों का टीडीएस कम किया जायेगा
  • इस बजट में 1.5 करोड़ वीपीएल कार्ड घारको को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है
  • इस बजट के अंर्तगत मनरेगा के लिए 38500 करोड़ रुपये का आवंटन है
  • स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरे से खाद बनाने का प्रावधान है
  • हर परिवार को एक लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. पीएम जन औषधि योजना के तहत 300 जेनरिक ड्रग स्टोर खुलेंगे
  • सड़क और राजमार्ग के लिए 55 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव है . तथा 50 हजार किलोमीटर राज्य राजमार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाएगे
  • स्टैंड अप इंडिया योजना को एससी, एसटी महिला उद्यमियों के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किया जायेगा
  • राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (National Skill Development Mission) के तहत 76 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी
  • पशु कल्याण कार्यक्रम, पशु स्वास्थ्य कार्ड, ब्रीडरों को आपस में जोड़ने के लिए ई-विपणन प्लेटफार्म का प्रावधान है
  • एक मई 2018 तक 100 फीसदी ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है
  • वित्त मंञी ने गरीब परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिये बजट में 2000 करोण रूपये की धोषणा की है
  • सस्ती दवाओं के 30000 स्टोर खोले जायेंगें
  • सभी डीजल गाडि़यों पर 2.5 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ाया जायेगा
  • 5 लाख से कम आय वालों को 3000 रुपए की राहत दी गई है
  • बीड़ी के अलावा हर तंबाकू उत्पाद महंगे होंगे
  • पहली बार घर खरीदने वालों के लिए ऋण की ब्याज दर पर आयकर के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती का लाभ होगा
  • प्रत्येक ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिये 80 लाख रूपये दिये जायेगें
  • मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत र्निधनों को रोजगार दिया जायेगा अौर उनकी आय बढाई जायेगी
  • फसल बीमा योजना के लिये 5500 करोड का प्रावधान किया गया है
  • मनरेगा के तहत 5 लाख तलाब और कुएं बनाये जायेंगे
  • नये सरकारी कर्मचारियों के पीएफ का हिस्सा भी तीन साल तक सरकार देगी
  • महगाई दर को 9% से घटाकर 4.5% कर दिया गया है
Tag - Key Highlights of Union Budget, union budget 2016-17, indian budget 2016 date, indian union budget 2016, union budget 2016, financial budget 2016, india's annual budget 2016, current union budget 2016

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें