स्वतंत्रता के बाद 15 मार्च 1950 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने योजना आयोग का गठन किया था जो सीधे भारत के प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है इसका मुख्य कार्य पांचवर्षीय योजनाएँ बनाना है भारत का प्रधानमंत्री योजना आयोग का अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं वित्तमंत्री और रक्षामंत्री पदेन सदस्य के रूप में भूमिका निभाते हैं इस आयोग की वैठक की अध्यक्षता देश का प्रधानमंत्री ही करता है तो आइये जानते हैं क्या है निति आयोग policy commission
15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना आयोग को भंग कर इसके स्थान पर 1 जनवरी 2015 को निति आयोग का गठन किया है
work of the policy Commission – नीति आयोग का कार्य
- देश के संसाधनों का आकलन करना
- इन संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करना
- देश में उपलव्ध संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करना
- देश की प्राथमिकताओ का निर्धारण और योजनाओ की लिए संसाधनों का आवंटन करना
- आर्थिक विकास को बाधित करने वाले कारकों किम पहचान करते हुए उनका निस्तारण करना
Deputy Chairman of the Policy Commission – नीति आयोग के उपाध्यक्ष
- गुलजारी लाल नंदा (Gulzari Lal Nanda)
- टी कृष्णमाचारी (T. Krishnamachari)
- सी सुब्रह्मण्यम (C. Subrahmanyam)
- पी एन हक्सर (P N Haksar)
- मनमोहन सिंह (Manmohan Singh)
- प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)
- के सी पंत (KC Pant)
- जसवंत सिंह (Jaswant Singh)
- मधु दंडवते (Madhu Dandavate)
- मोहन धारिया (Mohan Dharia)
- आर के हेगड़े (R K Hegde)
- मोंटेक सिंह अहलूवालिया (Montek Singh Ahluwalia)
- अरविंद पनगढ़िया (Arvind Pangarhia)
- डॉ. राजीव कुमार (Dr. Rajiv Kumar)