अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:11:00 PM A+ A- Print Email


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -


1. बाल गंगाधर तिलक को किसने "अशान्ति का जनक" कहा था
लॉर्ड कर्जन ने
विन्सेण्ट स्मिथ ने
वेलेण्टाइल शिरोल ने
हेनरी कॉटन ने

2. भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया था 
1978
1979
1980
1981

3. निम्न में से कौन-सी रानी  थी जिसने दिल्ली पर शासन किया था
रजिया सुल्तान
चॉद बीबी
मेहरून्निाशा
हजरत महल

4. भारत में पहली बार सन 1853 में किस स्थान पर रेल याञा प्रारम्भ की गई थी
 कोलकाता
मद्रास
मुम्बई
गोआ

5.  सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है 
महाराष्ट्र
राजस्थान
उत्तर प्रदेश
गुजरात

6. लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय के कितने सदस्य मनोनीत किए जा सकते हैं 
चार
दो
कोई सीमा नहीें
केबल एक

7. निम्न लिखित में से रवी की फसल कौन-सी है
चना
मूॅंगफली
कपास
पटसन

8. 27 जून किस रूप में मनाया जाता है
विश्व एडस दिवस
विश्व मधुमेह दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस
इनमें से कोई नहीं

9. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था 
डब्ल्यू सी बैंटिक
बेहारामजी एम मालाबारी
डी एन वाचा
दादा भाई नौरोजी

10. चण्डीगढ शहर का डिजायन किसने बनाया था
एडवर्ड लुटियन्स ने
माइकल एन्जलो ने
वरने ने 
 ली कॉर्बूजियर ने

  आपने कुल अंक प्राप्‍त किये= 
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें