मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भारत का एक राज्य है मध्य प्रदेश की सीमाऐं पांच राज्यों की सीमाओं से मिलती है इसके उत्तर में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पूर्व में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), दक्षिण में महाराष्ट्र (Maharashtra), पश्चिम में गुजरात (Gujarat), तथा उत्तर-पश्चिम में राजस्थान  (Rajasthan) है 

Brief Information of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश एक नजर में -Brief Information of Madhya Pradesh in Hindi

  1. मध्य प्रदेश की स्थापना 1 नबम्वर 1956 को हुई थी
  2. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है
  3. इस राज्य में जिलों की संख्या 50 है
  4. यहॉ की राजकीय भाषा हिंदी है
  5. इस राज्य का क्षेञफल 308000 वर्ग किमी है
  6. यहाॅ की प्रमुख फसलें चना, बाजरा, गेहूं, चावल, सोयाबीन, कपास, तेल और बीज है
  7. इस राज्य के सबसे बडे शहर ग्वालियर (Gwalior), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni), रीवा (Reva), सागर (saagar), उज्जैन (Ujjain) हैं
  8. यहॉ की प्रमुख नदियां नर्मदा, सोन, चंबल, बेतवा, महानदी, ताप्ती, इंद्रावती, शिप्रा हैं
  9. मध्य प्रदेश देश का दूसरा सबसे बडा सीमेंट उत्पादक राज्य है
  10. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है
  11. मध्य प्रदेश में सडकों की कुल लबाई 73311 किमी है
  12. प्रदेश रेलमार्ग की कुल लंबाई 5919 है
  13. यहॉ लोकसभा की 29 राज्य सभा की 11 सीटें हैं
  14. यहॉ का राजकीय पशु हिरन है
  15. यहाॅ का राजकीय पक्षी पेराडाइज फ्लाई कैचर है



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें