अभिमन्‍यु भारद्वाज 6:37:00 PM A+ A- Print Email

चाँद के बारे में ये बातें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

Do you know the interesting things about the moon in Hindi - क्या आप जानते हैं चाँद के बारे में ये रोचक बाते


  1. अब तक सिर्फ 12 मनुष्य चाँद पर गए है.
  2. चांद धरती के आकार का सिर्फ 27 प्रतिशत हिस्सा ही है.
  3. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00, 000(81 अरब) टन है.
  4. पूरा चाँद आधे चाँद से 9 गुना ज्यादा चमकदार होता है.
  5. नील आर्मस्ट्रोग ने चाँद पर जब अपना पहला कदम रखा तो उससे जो निशान चाँद की जमीन पर बना वह अब तक है
  6. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब उन्होंने एक golf ball को hit मारा जोकि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई.
  7. अगर आप का वजन धरती पर 60 किलो है तो चाँद की low gravity की वजह से चाँद पर आपका वजन 10 किलो ही होगा.
  8. चाँद पर पड़े काले धब्बों को चीन में चाँद पर मेढ़क कहा जाता है.
  9. अब तक के अपोलो अंतरिक्ष यान चाँद से  कुल मिलाकर 296 चट्टानों के टुकड़े अपने साथ लेकर आए हैं जिनका द्रव्यमान(वजन) 382 किलो था
  10. चाँद का सिर्फ 59 प्रतिशत हिस्सा ही धरती से दिखता है.
  11. चाँद धरती के अासपास घूमते समय अपना सिर्फ एक हिस्सा ही धरती की तरह रखता है इसलिए चाँद का दूसरा हिस्सा आज तक धरती से किसी मनुष्य ने नही देखा.
  12. चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग 49 चाँद धरती में समा सकते हैं.
  13. क्या आपको पता है चाँद हर साल धरती से 4 सेंटीमीटर दूर खिसक रहा है.
  14. अब से 50 अरब साल बाद चाँद धरती का एक चक्कर 47 दिन में पूरा करेगा जो कि वर्तमान में 27.3 दिनो में कर रहा है.
  15. सौर मंडल के 63 उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वे नंम्बर पर है


Facts about the Moon for Kids, Facts About the Moon, Strange Secrets Of The Moon,  secret base on the moon,  STRANGE SECRETS OF THE MOON, strange facts about the moon, interesting facts about the moon landing, Fun & Interesting Information About moon

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें