अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:43:00 PM A+ A- Print Email
आईपीएल बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा संचालित ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता है अब तक आठ आईपीएल हो चुका हैं आइये जानते है आईपीएल क्रिकेट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - 

 आईपीएल क्रिकेट का इतिहास  - History of IPL Cricket in Hindi

  1. आईपीएल क्रिकेट मैचों का आयोजन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड या बीसीसीआई करता है
  2. आईपीएल क्रिकेट मैचों की शुरूआत वर्ष 2008 में की गयी थी
  3. 2015 में इसका आठवां संस्करण खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस विजेता रही थी
  4. वर्ष 2016 में नौवां संस्करण खेला जा रहा है
  5. यह आयोजन आमतौर पर भारत के विभिन्न शहरों में अप्रैल से मई के बीच होता है
  6. आईपीएल क्रिकेट दो बार सुरक्षा कारणों के चलते एक बार पूरा व एक बार आंशिक रूप से  विदेश में भी आयोजित हो चुका है
  7. आईपीएल क्रिकेट में  भाग लेने वाली टीमों में भारतीय व विदेशी खिलाड़ी शामिल होते हैं
  8. आईपीएल क्रिकेट में भाग लेने वाली टीमों के नाम भारत के प्रमुख शहरों के नाम पर हैंं जैसे कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियन, दिल्ली डेयरडेविल्स आदि 


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें