केरल (Kerala) भारत का एक प्रान्त है इसकी राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) है इस राज्य की राष्ट्रीय सीमाएं तमिलनाडु (Tamil Nadu) और कर्नाटक (Karnataka) से मिलती हैं आइये जानते है केरल राज्य के बारे में अधिक जानकारी- 


केरल एक नजर में - Brief Information of Kerala in Hindi 

  1. केरल की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी
  2. केरल की राजकीय भाषा मलयालम और अंग्रेजी है 
  3. केरल राज्य का क्षेञफल 38863 वर्ग किलो मीटर है 
  4. केरल में जिलों की संख्‍या 14 है 
  5. केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं 
  6. केरल में राज्‍यसभा की 140 सीटें हैं 
  7. विज्ञापनों में केरल को 'ईश्वर का अपना घर' कहा जाता है 
  8. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में केरल ही एक माञ ऐसा राज्य है जो अपने मसालों की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है 
  9. भारत के राज्यों में केरल का साक्षरता दर में पहला स्थान है
  10. केरल में सडकों की कुल लंबाई 138196 किमी है 
  11. केरल राज्य में रेलवे लाइन की कुल लंबाई 1148 किमी है 
  12. केरल राज्य के सबसे बडे शहर कोच्चि, कोझिकोड, पालक्काड हैं 
  13. केरल राज्य की प्रमुख फसलें नारियल, चावल, रबड, काली मिर्च, इलाइची, कॉफी, काजू, दालचीनी हैं 
  14. केरल राज्य की प्रमुख नदियां कावेरी, पेरियार, पंपा, मणिमाला, नेन्नार हैं 
  15. केरल राज्य का राजकीय पशु हाथी है 
  16. केरल राज्य का राजकीय फूल कनिकोन्ना है 
  17. केरल राज्य का राजकीय पेड नारियल है 
  18. केरल राज्य का राजकीय ग्रेट हॉर्न बिल है 
Tag - about kerala food in hindi,  information about kerala dress in hindi, traditional dress of kerala in hindi, people of kerala in hindi, festivals of kerala in hindi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें