अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:29:00 PM 4 A+ A- Print Email
अभी हाल ही में देश में टैक्स चोरी का बडा खुुलासा हुआ है इसमें भारत ही नहीं दुनियांभर की तमाम बडी हस्तियों के नाम हैं आइये जानते हैं What Is Panama Papers in Hindi - क्या है  पानामा पेपर लीक  

What Is Panama Papers

What Is Panama Papers leak in Hindi - क्या है पानामा पेपर लीक

पनामा मध्य अमरीका का एक छोटा सा देश है जो पनामा भूडमरू पर स्थित है यह उत्तर और दक्षिण अमेरिका के दो महाद्वीपों को धरती के एक पत‍ले डमरू से जोडता है इसकी जनसंख्या लगभग 40 लाख है पनामा की मुद्रा स्फीति नीची है और यह अपने देश की मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल करता है पनामा में दो प्रकार के टैक्स सिस्टम हैं पहला टेरेट्रियल टैक्स सिस्टम इसमें रेसिडेंट और नॉन रेसिडेंट कंपनीयों से तभी टैक्स वसूला जाता है जब इनकम देश में ही जनरेट हुई हो और दूसरा है कॉर्पोरेशन टैक्स सिस्टम इसमें जिन कंपनियों की इनकम 1.5 मिलियन डॉलर ज्यादा है उन पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा साथ ही पनामा में विदेशी निवेश पर कोई टैक्स नहीं लगता है इसी वजह से पनामा में लगभग 3.5 लाख गोपनाीय कंपनीयां है। पनामा में एक फर्म है जिसका नाम है सेक फाॅन्सेका यह फर्म विदेशीयों को पनामा में शेल कंपनी बनाने में मदद करती है जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति संपत्ति को अपना नाम या पता बताये बिना खरीद सकता है इसी कंपनी के लीक हुऐ दस्तावेजों में दुनियांभर के बडे नेताओं प्रमुख खिलाडियों और अन्य बडी हस्त्तियों के नाम सामने आये हैं जिन्होनें अरवों डॉलर की राशि पनामा में छुपाई हुई है जिससे इन लोंगों द्वारा देश के कोष को टैक्स बचाकर नुकसान पहुॅचाया गया है

Tag - Details from the Panama Papers, Panama Papers: What we know now in hindi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें