अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:07:00 AM A+ A- Print Email
आसियान (Association of South East Asian Nations) दस दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का समूह है जो आपस में आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए भी कार्य करते हैं आइये जानते है आसियान के बारे में और अधिक जानकारी - 

आसियान संगठन के बारे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी

Important information about ASEAN in Hindi - आसियान संगठन के बारे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी


  1. आसियान की स्‍थापना 8 अगस्‍त्‍ा 1967 को हुुई थी
  2. इसका मुख्‍यालय इंडोनशिया की राजधानी जकार्ता में है
  3. इसके संस्थापक सदस्य थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर थे
  4. आसियान राष्‍ट्रों का सकल क्षेत्रफल 4.46 मिलियन वर्ग किमी है
  5. इसके सदस्‍य राष्‍ट्रों की सम्मिलित आबादी 600 मिलियन है जो विश्‍व जनसंख्‍या का लगभग 8.8% हैै
  6. आसियान का प्रथम संम्‍मेलन 1976 में बाली (इंंण्‍डोनेशियाा) में हुआ है

यह भी पढें - युरोपियन संघ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

interesting facts about asean, asean economic growth, total members of asean, Basic facts about ASEAN, basic information about asean, about asean community

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें