गंगा नदी (Ganga nadi) भारत की सबसे महत्‍वपूर्ण नदी है भारत में गंंगा नदी को माता केे रूप में पूजा जाता है  गंगा को भागीरथी भी कहा जाता है ऐसा माना जाता है कि राजा भागीरथ ही गंगा नदी को पृथ्‍वी पर लेकर आये थे तो आइये जानते हैंं गंगा नदी के वारेे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - 

Important information about River Ganga in Hindi - गंगा नदी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

  1. गंगा नदी का उद्गम स्‍थल केदारनाथ चोटी के उत्‍तर में गऊमुख नामक स्‍थान पर 6600 मीटर की ऊॅचाई पर हमानी से है
  2. यह नदी उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal), बांग्‍लादेश अदि प्रदेशों से होकर गुजरती है
  3. गंगा नदी की कुल लम्‍बाई 2525 किमी है
  4. इस नदी का अंंत ग्‍वालन्‍दों के निकट ब्रह्मपुत्र के साथ मिलकर बंगाल की खाडी में होता है
  5. इस नदी की सहायक नदीयां अलकनन्‍दा, भागीरथी, रामगंगा, यमुना (Yamuna), गोमती, घाघरा, गण्‍डक,और कोसी है
  6. इस नदी के किनारे बसे नगर हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद, पटना, भागलपुर, वाराणसी, कोलकाता हैं
  7. इस नदी पर बने प्रमुुख बॉध फरक्‍का बॉध और टिहरी बॉध हैंं
  8. गंगा नदी को नवंबर 2008 में भारत सरकार द्वारा भारत की राष्‍ट्री्य नदी का दर्जा दिया गया है
  9. गंगा नदी केे इलाहाबाद और हल्दिया के बीच जलमार्ग- को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया है
  10. गंगा नदी के जल में बैक्टीरियोफेज नामक विषाणु होते हैं, जो जीवाणुओं व अन्य हानिकारक सूक्ष्मजीवों को जीवित नहीं रहने देते हैं
River Ganges: Facts and Information, Interesting facts and information about Ganges, ganga river in hindi,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें