जून माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची

List of Important days in June in Hindi - जून माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची

June 1 Important Day

वर्ल्ड मिल्क डे (World Milk Day)

वर्ष 2001 से लगातार हर वर्ष 1 जून को “वर्ल्ड मिल्क डे” के रूप में मनाया जा रहा है इसका उद्देश्य दूध को एक खाद्य पदार्थ के रूप में विश्व भर में महत्व देना है दुग्ध उत्पादन तथा इस से जुड़े लोगों को अवसर प्रदान करने हेतु व दुग्ध उत्पादन के विकास के लिए “फ़ूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन” ने 2001 में इसकी शुरूआत की थी

June 5 Important Day

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में वर्ष 1972 से मनाना शुरू किया गया था इसका उद्देश्य पर्यावरण को बचाने के लिए उचित कदम उठाने हेतु लोगों को प्रेरित करना है

June 8 Important Day

विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day)

महासागर के महत्व और उससे संबंधित विषयों खाद्य सुरक्षा, जैव विविधता, पारिस्थितिकि की संतुलन आदि, की ओर राजनीतिक और सामाजिक ध्यान आकर्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिवस को मनाने की घोषणा 2009 में की गई

June 14 Important Day

विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day)

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 14 जून को 'रक्तदान दिवस' मनाया जाता है। वर्ष 1997 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 100 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान नीति की नींव डाली है। वर्ष 1997 में संगठन ने यह लक्ष्य रखा था कि विश्व के प्रमुख 124 देश अपने यहाँ स्वैच्छिक रक्तदान को ही बढ़ावा दें

June 20 Important Day

विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day)

20 जून को प्रतिवर्ष विश्व शरणार्थी दिवस मनाने का निर्णय लिया वर्ष 2001 से प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जा रहा है इस दिन को मनाने का मुख्य कारण लोगों में जागरुकता फैलानी है

June 21 Important Day


विश्व संगीत दिवस (World Music Day)

विश्व संगीत दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है संगीत की विभिन्न खूबियों की वजह से ही विश्व में संगीत के नाम एक दिन है। यह संगीतज्ञों व संगीत प्रेमियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है विश्व संगीत दिवस को ‘फेटे डी ला म्यूजिक’ (Fête de la Musique) के नाम से भी जाना जाता है। इसका अर्थ म्यूजिक फेस्टिवल है। इसकी शुरुआत 1982 में फ्रांस में हुई


June 23 Important Day

सयुंक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (United Nations Public Service Day)

वर्ष 2002 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी स दिवस पर उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जो मानवता की सेवा की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हैं और जनता की सेवा संस्थानों में उत्कृष्टता और नवाचार के लिए योगदान करते हैं

June 29 Important Day

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day)

भारत के प्रसिद्ध वैैज्ञानिक एंव संख्यिकीविद प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस (29 जून 1893) को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है महालनोबिस द्वितीय पंचवर्षीय योजना में अपने मसौदे के लिए जाने जाते हैं महालनोबिस भारतीय सांख्यिकी संस्थान का संस्थापक भी है

Important days in June, Important National and International Days, Important Days in June of India and World's, 


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें