अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:57:00 PM A+ A- Print Email
प्रत्‍येक वर्ष 5 सितम्‍बर के दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. S. Radhakrishnan) के सम्‍मान में शिक्षक दिवस (Teacher's day) के रूप में मनाया जाता है डॉ सर्वपल्‍ली राधा‍कृष्‍णन भारत के पहलेे उपराष्‍ट्रपति थे तथा भारत के दूसरे राष्‍ट्रपति थे तो आइये जानते हैं Important Information about Dr. S. Radhakrishnan in Hindi - डॉ सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -

Biography of Dr. S. Radhakrishnan - डॉ सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन का जीवन परिचय


  1. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितम्बर, 1888 को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के छोटे से गांव तिरुमनी (Thiruttani) में ब्राह्मण परिवार मे हुआ था
  2. इनके पिता का नााम सर्वपल्ली विरास्वामी (Sarvepalli Veeraswamy) था
  3. और इनकी माता का नाम 'सीताम्मा' था
  4. इनके पिता एक विद्वान ब्राम्हण थे
  5. डॉ राधाकृष्‍णन (Dr. Radhakrishnan) जी शिक्षा में बहुुत निपुण थे इसी का कारण था कि वे शुुरू से अन्‍त तक की कक्षाओं में प्रथम श्रेणी से पास हुऐ
  6. राजनीति में आने से पूर्व उन्‍होंंने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में व्‍य‍तीत किये थे
  7. डॉ सर्वपल्‍ली राधा‍कृष्‍णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) ने अपना जन्म दिन अपने व्यक्तिगत नाम से नहीं अपितु सम्पूर्ण शिक्षक बिरादरी को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस (Teacher's day) के रूप में मनाने की इच्छा व्यक्त की थी
  8. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का विवाह सन 1903 में 16 वर्ष की आयु में दूर के रिश्ते की बहन 'सिवाकामू' के साथ सम्पन्न हो गया
  9. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (S. Radhakrishnan) को स्वतन्त्रता के बाद संविधान (Constitution) निर्मात्री सभा का सदस्य बनाया गया था
  10. शिक्षा और राजनीति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए राधाकृष्णन को वर्ष 1954 में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न (Bharat Ratna) से नवाजा गया था
  11. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 1967 के गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर देश को सम्बोधित करते हुए उन्‍होंने यह स्पष्ट किया था कि वह अब किसी भी सत्र के लिए राष्ट्रपति नहीं बनना चाहेंगे और बतौर राष्ट्रपति ये उनका आखिरी भाषण था
  12. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का निधन 17 अप्रैल 1975 को एक लम्बी बीमारी के बाद हो गया
  13. राधाकृष्णन के मरणोपरांत उन्हें मार्च 1975 में अमेरिकी सरकार द्वारा टेम्पलटन पुरस्कार (Templeton Prize) से सम्मानित किया गया था
  14. इस पुरस्कार को ग्रहण करने वाले यह प्रथम गैर-ईसाई सम्प्रदाय के व्यक्ति थे
  15. डॉक्टर राधाकृष्णन के पुत्र डॉक्टर एस. गोपाल (Dr. Sarvepalli Gopal) ने 1989 में उनकी जीवनी का प्रकाशन भी किया
Tag - date of birth of dr. sarvepalli radhakrishnan, information dr s radhakrishnan, biography of dr sarvepalli radhakrishnan in Hindi, What are some interesting facts about Sarvepalli Radhakrishnan, Interesting facts about Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें