महान स्‍वतंत्रता सेनानी एंव समाज सुधारक मदनमोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) पूरे भारत में एक अकेले ऐसे व्‍यक्ति थे जिन्‍हे महामना की उपाधि से सम्‍मानित किया गया आइये जानते हैं - महामना मदनमोहन मालवीय के बारेे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी - important information about Madan Mohan Malviya in Hindi 

important information about Madan Mohan Malviya in Hindi

मदन मोहन मालवीय का जीवन परिचय - Biography of Madan Mohan Malviya

  1. महामना मदनमोहन मालवीय का जन्‍म इलाहाबाद के एक ब्राह्मण परिवार में 25 दिसंबर 1861 को हुआ था.
  2. इनके पिता का नाम ब्रजनाथ मालवीय (Brajnath Malviya) तथा माता का नाम मूनादेवी था
  3. पं मदनमोहन मालवीय के पारिवार की आर्थिक दशा अच्छी नहीं थी
  4. इसी कारण मदनमोहन मालवीय जी ने अपने परिवार की सहायता के लिए सरकारी हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करना आरम्भ कर दिया
  5. इसके बाद मानवीय जी ने वकालत का कार्य शुरू किया और 1893 ई. में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वक़ील के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया
  6. मदनमोहन मालवीय जी का विवाह 16 वर्ष की अवस्‍था में मीरजापुर के पं. नन्दलाल जी की पुत्री कुन्दन देवी के साथ हुुआ था
  7. मालवीय जी वर्ष 1886 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन में सम्मिलित हुए थे
  8. मालवीय जी वर्ष 1909, 1918, 1930 और 1932 में कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे
  9. मालवीय जी तीन बार हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चुने गये थे
  10. ब्रिटिश सरकार ने मालवीय जी को वर्ष 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय धारा 144 के उल्लंघन करने के कारण गिरफ्तार कर लिया था 
  11. मालवीय जी ने वर्ष 1915 में काशी हिन्‍दू काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Hindu Banaras Hindu University) की स्‍थापना की थी
  12. पं मदनमोहन मालवीय जी का निधन 85 वर्ष की अवस्‍था में 12 नवंबर 1946 को हुआ था
  13. मदनमोहन मालवीय जी को उनके संघर्ष और परिश्रम के कारण डॉ. राधा कृष्णन (Dr. Radhakrishnan) ने कर्मयोगी कहा था 
  14. मदन मोहन मालवीय जी को वर्ष 2014 में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न (Bharat Ratna) से सम्‍मानित किया गया
surprising facts about Madan Mohan Malaviya, Things We Must Know About Madan Mohan Malaviya, Madan Mohan Malviya Biography, History and Facts, Pandit Madan Mohan Malaviya, 


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें