भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद ( DR.Rajendra in Hindi) बेहद प्रतिभाशाली और विद्वान व्यक्ति थे उन्‍होने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई आइये जानते हैं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about DR.Rajendra Prasad in Hindi

Important information about DR.Rajendra in Hindi

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जीवन परिचय - Biography of DR. Rajendra Prasad


  1. डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद का जन्‍म 3 दिसम्बर 1884 को बिहार (Bihar) प्रान्त के एक छोटे से गाँव जीरादेयू हुआ था
  2. इनके पिता का नाम महादेव सहाय तथा माता का नाम कमलेश्वरी देवी था
  3. प्रसाद जी की प्रारंभिक शिक्षा उन्हीं के गांव जीरादेई में हुई
  4. डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद का विवाह 12 वर्ष की अवस्‍था में राजवंशी देवी से हुुआ था
  5. प्रसाद जी ने 18 वर्ष की उम्र में कोलकाता विश्वविद्यालय की प्रवेश लिया
  6. इसके बाद 1902 में उन्होंने कलकत्ता प्रेसिडेंसी कॉलेज में प्रवेश लिया 1915 में कानून में मास्टर की डिग्री पूरी की जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
  7. डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद जी को भारत झोडो आन्‍दोलन में भाग लेने के कारण्‍ा 1942 में जेल जाना पड़ा
  8. राजेन्‍द्र प्रसाद जी 26 जनवरी 1950 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने और वे इस पद पर 1962 तक रहे थे
  9. भारत के राष्ट्रपति (President of India) बनने से पहले तीन बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, और संविधान सभा के अध्यक्ष रह चुके थे
  10. भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्न अवार्ड की शुरुआत राजेंद्र प्रसाद के द्वारा 2 जनवरी 1954 को हुई थी उस समय केवल जीवित व्यक्ति को ही भारत रत्न दिया जाता था
  11. अपने राजनैतिक और सामाजिक योगदान के लिए सन 1962 में उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्‍मानित किया गया था
  12. डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद जी का निधन 28 फरवरी, 1963 को हो गया
Teg - Short biography of Dr. Rajendra Prasad,  Short Essay on 'Dr. Rajendra Prasad' in Hindi, Facts About Dr Rajendra Prasad

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें