नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी भारत देश के प्रधानमंंत्री के रूप में 26 मई 2014 को शपथ ली है इससे पूर्व वे गुजरात (Gujarat) राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो आइये जानते हैं नरेंद्र मोदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Narendra Modi
नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय - Biography of Narendra Modi
- नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में हुआ था
- इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचन्द मोदी ( Damodardas Mool Chand Modi) और माता का नाम हीराबेन मोदी (Hiraben Modi) था
- इनके पिता रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाया करते थे
- नरेन्द्र मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो आजादी के बाद पैदा हुए हैं
- नरेन्द्र मोदी जी की सगाई 13 वर्ष की आयु में नरेन्द्र जशोदाबेन (Jashodaben) चमनलाल के साथ कर दी गयी और जब उनका विवाह हुआ वह मात्र 17 वर्ष के थे
- नरेन्द्र मोदी जी ने राजनैतिक विज्ञान से ग्रेजूएशन किया है
- मोदी जी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित 3 महीने का कोर्स किया था
- मोदी जी 7 अक्टूबर, 2001 को केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री बने
- ये लगातार चार बार वर्ष 2001 से 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं
- नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सबसे ज़्यादा लंबे समय तक राज करने वाले मुख्यमंत्री हैं
- मोदी जी लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को अपना राजनैतिक गरू मानते हैं
- मोदी जी जब गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने 13 वर्ष केे कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली थी
- मोदी जी कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले अपनी मॉ का आर्शीवाद लेते हैं
- मोदी जी को टाइम पत्रिका द्वारा वर्ष 2013 में पर्सन ऑफ़ द ईयर की सूची में शामिल किया था
Tag - Narendra Modi Biography, Personal Life Story of Narendra Modi, Amazing Facts About Narendra Modi, Narendra Modi Fast Facts, Unknown Facts About Narendra Modi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें