पूरे देश में 9 जनवरी के दिन को प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन काे प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्‍योंकि वर्ष 1915 में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) दक्षिण अफ्रीका से 9 जनवरी को देश वापस आये थे आइये जानते हैं प्रवासी भारतीय दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Non Resident Indian Day

 Important Information about Non Resident Indian Day

प्रवासी भारतीय दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about Non Resident Indian Day

प्रवासी भारतीय वे लोग हैं जो भारत को छोडकर दूसरे देशों में रह रहे हैं इस दिवस को सबसे पहली बार वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा मनाया गया था इस दिन उन भारतीयों को सम्‍मानित किया जाता है इस दिवस को मनाने का सुझाव डॉ. लक्ष्मीमल सिंघवी (DR. Lkshmiml Singhvi) ने वर्ष 2000 में दिया था इस दिन उन लोगें को सम्‍मनित किया जाता हैै जिन्‍होंनेे देश से वाहर देश का नाम किसी भी क्षेत्र में ऊॅचा किया है यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलता है वर्ष 2015 से पहले यह दिवस प्रत्‍येक वर्ष मनाया जाता था लेकिन 2015 के बाद से ये फैसला लिया गया कि यह दिवस दो वर्षों के अन्‍तराल से मनाया जाएगा 

Non Resident Indian Day के आयोजक स्‍थलों (Venues) की सूची


  • 2003 - पहला प्रवासी भारतीय दिवस, नई दिल्ली
  • 2004 - दूसरा प्रवासी भारतीय दिवस, नई दिल्ली
  • 2005 - तीसरा प्रवासी भारतीय दिवस, मुंबई
  • 2006 - चौथा प्रवासी भारतीय दिवस, हैदराबाद
  • 2007 - पांचवा प्रवासी भारतीय दिवस, नई दिल्ली
  • 2008 - छठां प्रवासी भारतीय दिवस, नई दिल्ली
  • 2009 - सातवां प्रवासी भारतीय दिवस, चेन्नई
  • 2010 - आठवां प्रवासी भारतीय दिवस, नई दिल्ली
  • 2011 - नवां प्रवासी भारतीय दिवस, नई दिल्ली
  • 2012 - दसवां प्रवासी भारतीय दिवस, जयपुर
  • 2013 - ग्यारवां प्रवासी भारतीय दिवस, कोची
  • 2014 - बारवां प्रवासी भारतीय दिवस, नई दिल्ली
  • 2015 - तेरवां प्रवासी भारतीय दिवस, गांधीनगर
  • 2017 - चौदहवॉ प्रवासी भारतीय दिवस, बेंगलुरु
Tag - Pravasi Bharatiya Divas 2017, Definition of a Non-Resident Indian, Important Information for NRI day, 



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें