अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:30:00 PM A+ A- Print Email
प्रत्‍येेक वर्ष 15 जनवरी के दिन को भारतीय थल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है क्‍योंकि इसी दिन भारत की सेना ब्रिटिश सेना से पूरी तरह मुक्त हुई थी आइये जानते हैंं भारतीय थल (Indian Army) सेना के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Indian Army

भारतीय थल सेना के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Indian Army

  1. वैसे तो भारत में थल सेना की स्‍थापना 1776 में ईस्‍ट इंडिया कंपनी द्वारा की गई थी 
  2. लेकिन भारतीय थल सेना (Indian army) की स्‍थापना सन् 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने के तुंरत बाद हुई थी
  3. इसका मुख्‍यालय देश की राजधानी नई दिल्ली (new Delhi) में  है 
  4. भारतीय थल सेना का नियंत्रण एवं संचालन भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है 
  5. भारतीय थल सेना विश्‍व की दूसरी सबसे बडी सेना है
  6. भारतीय थल सेना में फील्ड मार्शल का पद उच्चतम माना जाता है
  7. यह एक मानद पद है जो राष्‍ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता हैै 
  8. अब तक 27 व्‍यक्ति थल सेना प्रमुख (Army Chief) रह चुके हैं 
  9. भारत के पास बहुत बडी घुडसवार सेना भी है 
  10. भारतीय सेना का सीयाचीन ग्‍लेशियर देश में सबसे अधिक ऊॅचाई पर स्थित का युद्ध भूमि है 
  11. द्वितीय विश्‍व युद्ध (second World War) के दौरान सबसे बडा अात्‍मसर्मपण भारतीय सेना केे सामने 93000 पाकिस्‍तानी सैनिकों ने किया था  
Tag - Indian Army Facts and information, 11 Amazing Facts About The Indian Army, proud indian army quotes, information about indian navy,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें