कैंसर एक बहुत ही घातक बीमारी है यह बीमारी पूूरे विश्‍व में फैल चुकी है इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्‍येक वर्ष 4 फरवरी को विश्‍व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के रूप में मनाया जाता है तो आइये जानते हैं विश्‍व कैंसर दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about World Cancer Day

Important Information about World Cancer Day

विश्‍व कैंसर दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about World Cancer Day

विश्‍व कैंंसर दिवस (World Cancer Day) की शुरूआत वर्ष 1933 में केन्द्रीय अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण (Central International Cancer Control) द्वारा स्वीट्ज़रलैण्ड के जेनेवा में किया गया है और अब ये दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) द्वारा प्रत्‍येक वर्ष मनाया जाता है कैंसर एक ऐसी बीमारी हैं जिससे पूरी दुनियॉ में सबसे अधिक लोंगों की मृत्‍यु हो रही है और लोखों लोग इस बीमारी की चपेट में हैं कैंसर इलाज अभी संभव नहीं हो पाया है लेकिन अगर थोडी सावधानी से इस बीमरी से बचा जा सकता है 

जानें क्‍या होता है कैंसर - what is cancer in hindi

जब शरीर की कोशिकाओं के समूह अनियंत्रित तरीके से बढने लगते है तो ये कैंसर का रूप धारण कर लेते हैं यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है कैंसर 100 से अधिक तरीके का होता है

कैंसर के कारण - Cancer-causing

कैंसर कई प्रकार के‍ होते हैं उनके अलग अलग कारण होते हैं यदि आप  किसी गंभीर बीमारी के लिए दवा ले रहे हैं तो इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स (Side Effects) के कारण भी आपको कैंसर हो सकता है लेकिन कुछ कारण ऐसे हैं जिनकी वजह से आपको कैंंसर जैसी बीमरी हो सकती है जैसे - 
  • धूम्रपान करना 
  • अधिक बजन होना 
  • पौष्टिक आहार ना लेना
  • तंबाकू चबाना
  • व्यायाम ना करना

कैंसर के लक्षण  - Cancer Symptoms

  • लंबे समय तक गले में खराश होना
  • लगातार खांसी आना
  • आहार निगलने में रुकाव होना
  • शरीर में गठान पड़ना
  • कहीं से भी पानी या रक्त बहाव होना
  • त्वचा में मस्सा या तिल में 
  
Tag - World Cancer Day 2017, world cancer day date, cancer day in india, Cancer Facts Causes Symptoms, what is cancer sign, what is cancer in hindi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें