जीव विज्ञान (Biology) विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत जीवधारियों का अध्‍ययन किया जाता है जीव विज्ञान की कई और शाखाऍ होती हैं जिनमेें अलग-अलग जीवधारियों का अध्‍ययन किया जाता है तो आइये जानते हैं जीव विज्ञान की शाखाएँ - Branches of Biology

Branches of Biology

जीव विज्ञान की शाखाएँ - Branches of Biology


क्र.स

शाखा

उनमें होने वाले अध्‍ययन

1 एपीकल्‍चर (Apiculture) मधुमक्‍खी पालन का अध्‍ययन
2 सेरीकल्‍चर (Sericulture) रेशम कीट पालन का अध्‍ययन
3 पीसीकल्‍चर (Pisciculture)  मत्‍स्‍य पालन का अध्‍ययन 
4 माइकोलॉजी (Mycology) कवकों का अध्‍ययन
5 फाइकोलॉजी (Phycology) शैवालों का अध्‍ययन 
6 एन्‍थोलॉजी (Anthology) पुुष्‍पों का अध्‍ययन 
7 पोमोलॉजी (Pomology) फलों को अध्‍ययन
8 ऑर्निथोलॉजी (Ornithology) पक्षियों का अध्‍ययन 
9 इक्‍थ्‍योलॉजी (Ichthyology) मछलीयों का अध्‍ययन 
10 एण्‍टोमोलॉजी (Entomology) कीटों का अध्‍ययन 
11 डेन्‍ड्रोलॉजी (Dendrology) वृक्षों एवं झाडियों का अध्‍ययन 
12 ओफियोलॉजी (Ophiology) सर्पों का अध्‍ययन 
13 सॉरोलॉजी (Saurology) छिपकलीयों का अध्‍ययन 
14 सिल्विकल्‍चर (Silviculture) काष्‍ठी पेडों का संवर्धन 


Tag - Branches of Biology and Their Meaning, Main Branches of Biology, What Are the Branches of Biology, 14 main branches of biology, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें