प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई के दिन को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप मेें मनाया जाता है क्योंकि भारतीय सेना ने कारगिल की चोटी पर पूरी तरह से विजय प्राप्त कर ली थी यह दिवस उन भारतीय सैनिकों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने कारगिल युद्ध (Kargil war) में प्राणों का बलिदान दे दिया था तो आइये जानते हैं कारगिल विजय दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Kargil Vijay Diwas
कारगिल विजय दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Kargil Vijay Diwas
- कारगिल श्रीनगर से 205 किमी की दूरी पर स्थित है
- कारगिल पर घुसपैठ की सूचना वहॉ के स्थानीय गड़रियों ने दी थी
- 8 मई 1999 को पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की घुसपैठ के बाद करगिल युद्ध की शुरुआत हुई थी
- भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन विजय को नाम दिया था
- यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला था
- पूरे दो महीने से ज्यादा चले इस युद्ध में भारतीय थलसेना (Indian army) और वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार न करने के आदेश के बावजूद अपनी मातृभूमि में घुसे आक्रमणकारियों को मार भगाया था
- इस युद्ध के दौरान भारत के लगभग 527 से अधिक वीर योद्धा शहीद और 1300 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे
- इस युुद्ध लभगभ दो लाख सैनिकों ने भाग लिया था
- करगिल युुद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्रों में लड़ी गई जंग में शामिल है
- रेड क्रॉस (Red Cross) संस्था के मुताबिक इस युद्ध के दौरान पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाकों में करीब 30,000 लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े और भारतीय इलाकों में करीब 20,000 लोगों पर इस युद्ध का असर पड़ा था
- भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने करगिल युद्ध में मिग-27 और मिग-29 लड़ाकू विमानों का प्रयोग किया था
- करगिल युद्ध में तोपखाने से 2,50,000 गोले और रॉकेट दागे गए थे
- दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहली ऐसी लड़ाई थी जिसमें किसी एक देश ने दुश्मन देश की सेना पर इतनी ज्यादा बमबारी की थी
Tag - Kargil Vijay Diwas, Know These Facts About Kargil On This Kargil Diwas, Special Facts About This Kargil Vijay Diwas, vijay diwas is celebrated on
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें