प्रत्यके वर्ष 18 जुलाई के दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा शान्ति के लिये नोबल पुरस्कार विजेता एवं दक्षिण अफ्रीकी के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) के जन्म दिवस की यादगार में नेल्सन मंडेला दिवस (Nelson Mandela Day) मनाया जाता है तो आइये जानते हैं नेल्सन मंडेला दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Nelson Mandela Day
नेल्सन मंडेला दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Nelson Mandela Day
- मंडेला (Mandela) जी का जन्म मबासा नदी के किनारे ट्राँस्की के मवेजों गाँव में 18 जुलाई, 1918 को जन्म हुआ था
- इनकी माता का नाम नोमजामो विनी मेडीकिजाला और पिता का नाम गेडला हेनरी था
- इनका पूरा नाम नेल्सन रोहिल्हाला मंडेला (Nelson Rohilla Mandela) था
- मंडेला जी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा क्लार्कबेरी मिशनरी स्कूल से पूरी की थी
- मंडेला अपने परिवार के पहले सदस्य थे जो स्कूल गये थे
- इन्होंनें अपनी स्नातक शिक्षा हेल्डटाउन में हुई थी ‘हेल्डटाउन’ अश्वेतों के लिए बनाया गया विशेष कॉलेज था
- इसी कॉलेज में मंडेला की मुलाकात ‘ऑलिवर टाम्बो’ से हुई
- मंडेला जी ने 1940 तक ऑलिवर के साथ कॉलेज कैंपस में अपने राजनैतिक विचारों और क्रियाकलापों से लोकप्रियता अर्जित कर ली थी
- इससे परेशान होकर इनके परिवार वालों ने इनकी शादी करती चाही
- लेकिन ये घर छोडकर जोहान्सबर्ग चले गये
- मंंडेला जी ने अपने जीवन में तीन शादीयॉ की थी जिसने उनकी छ: संतानें हैं
- जोहान्सबर्ग में ही उलकी मुलाकात ‘वाटर सिसलु’ और ‘वाटर एल्बरटाइन’ से हुई
- इन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वर्ष 1944 में ‘अफ्रिकन नेशनल कांग्रेस यूथ लीग’ का गठन किया
- सन 1947 में मंडेला इस संगठन के सचिव चुन लिये गए और रंगभेद के खिलाफ आन्दोलन चलाया
- अफ्रिकन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष और नेल्सन के साथ पूरे देश से रंगभेद का आंदोलन का समर्थन करने वाले 156 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया
- वर्ष 1951 में नेल्सन को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया
- मंडेला जी ने 1952 में कानूनी लङाई लङने के लिए एक कानूनी फर्म की स्थापना की
- इसके बाद मंडेला जी को 5 अगस्त 1962 को मजदूरों को हडताल के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था
- और उन्हेें उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी
- मंंडेला जी ने अपने जीवन के 27 बर्ष जेल में गुुजारे थे
- मंडेला जी को 11 फरवरी 1990 को रिहा कर दिया गया था
- इसके बाद वर्ष 1944 में दक्षिण अफ्रीका में चुनाव हुआ और 10 मई 1994 को मंडेला जी देश के सर्वप्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने थे
- मंडेला जी मृत्यु 5 दिसम्बर 2013 को फैंफडों के सक्रमण के कारण हॉटन, जाेहान्सबर्ग में हो गई थी
- वर्ष 1993 में ‘नेल्सन मंडेला’ और ‘डी क्लार्क’ दोनो को संयुक्त रूप से शांती के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया गया
- वर्ष 1990 में भारत ने उन्हे देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया
Tag - Nelson Mandela, Facts about Nelson Mandela, Mandela Day, Nelson Mandela International Day, Interesting Facts About Nelson Mandela, Awesome and Inspiring Facts About Nelson Mandela, nelson mandela day 2017, nelson mandela facts for kids
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें