चिनाब नदी (Chenab River ) भारत में बहने वाला प्रमुख नदीयों में से एक यह नदी चन्‍द्रा और भामा नामक दो नदीयों से मिलकर बनी है तो आइये जानते हैं चिनाब नदी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Chenab River

Important Information about the Chenab River

चिनाब नदी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Chenab River 

  • चिनाब नदी (Chenab River ) का उदगम स्‍थल लाहुल में बरालाचा दर्रे के विपरीत दिशा में 4900 मीटर की ऊॅचाई से है 
  • यह नदी भारत और पाकिस्‍तान दोनों देशों से होकर बहती है
  • भारत में इस नदी की  लंबाई 1180 किमी है 
  • इस नदी की सहायक नदीयॉ रावी, चन्‍द्रा, भामा हैं 
  • इस नदी पर बने बॉध सलाल बॉध और दुलहस्‍ती बॉध हैं
  • यह नदी त्रिमू के निकट झेलम नदी (Jhelum River) में गिरकर समाप्‍त हो जाती है      
  • भारत में चिनाब नदी (Chenab river) पर रेल पुल बनाया गया है जो दुनिया के सबसे ऊँचे पुलों में एक है इस पुल की ऊंचाई कुतुबमीनार (Qutb Minar) से करीब पांच गुना अधिक है यह पुल एफिल टावर (Eiffel tower) से भी ऊँचा है
Tag - Chenab River, Chenab facts, information, pictures, Amazing Facts About The River Chenab,  


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें