भारत के सात अजूबों (Seven wonders of India) में शामिल कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के उडीसा (Odisha) राज्य के कोणार्क में स्थित है भगवान सूूर्य देव को समर्पित यह मंदिर अपने अद्भुत वास्तुकला के लिए दुनियां में प्रसिद्ध है तो आइये जानते हैं कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Konark Sun Temple
कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Konark Sun Temple
- सूर्य मंदिर का निर्माण 13 वीं शाताब्दी में गंग वंश के राजा नरसिंह देव (King Narasimha Dev) ने कराया था
- ऐसा माना जाता है राजा नर सिंहदेव मुस्लिम साम्राज्य के साथ एक बड़ी लड़ाई लड़ी जिसमें मुस्लिम शासकों की हार हुई अपनी जीत का स्मरण करने के लिए नरसिंहदेव ने विजय स्मारक के एक रूप के रूप में कोणार्क सूर्य मंदिर का निर्माण किया था
- यह मंदिर लाल बलुआ और ग्रेनाइट पथ्थरों से बना हुआ है
- यह मंदिर का निर्माण भगवान सूर्य देव के रथ के रूप मेें किया गया है जिसके कुल 24 पहिये है
- पूरे मंदिर को बारह जोडी चक्रों वाले सात घोडों से ,खीचे जाते सात घोडों के रूप में मनाया गया है
- इस मंदिर के प्रवेश पर दो सिंह हाथियों पर आक्रामक होते हुए रक्षा में तत्पर दिखाये गए हैं
- यह मंदिर असल में चंद्रभागा नदी के मुख में बनाया गया है
- यह मंदिर कंलिग शौली के अधार पर बनाया गया है
- इस मंदिर की ऊॅचाई 229 फ़ीट है
- मंदिर के गहरे रंग के लिये इसे काला पगोडा कहा जाता है
- मंदिर के प्रवेश द्वार पर दो हाथी दर्शायें गये है जो रक्षात्मक मुद्रा में नजर आते हैं
- मंदिर के दक्षिणी भाग में दो घोड़े बने हुए है जिसे उड़ीसा की सरकार ने अपने राजचिन्ह के तौर पर चुना है
- मुख्य मंदिर तीन मंडपों में बने थे लकिन इनमें से दो मण्डप ढह चुके हैं
- तीसरे मंडप में जहां मूर्ती थी अंग्रेज़ों ने भारतीय स्वतंत्रता से पूर्व ही रेत व पत्थर भरवा कर सभी द्वारों को स्थायी रूप से बंद करवा दिया था
- यह मंदिर अपनी कामुक मुद्राओं वाली शिल्पाकृतियों के लिये भी प्रसिद्ध है
- इस मंदिर में सूर्य भगवान की तीन प्रतिमाएं हैं
- इस मंदिर को यूनेस्कों द्वारा वर्ष 1984 में विश्व विरासत की सूची में भी शामिल किया गया है
Tag - Interesting facts About the Archaeological Wonder Sun Temple, Did you know these amazing facts about the Konark Sun Temple, things you must know about Konark Sun Temple, Konark Sun Temple, features of sun temple
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें