भारत में इस समय 7 महारत्‍न कंपनियां और 17 नवरत्‍न कंपनियां कार्य कर रही है कंपनियों का महारत्‍न और नवरत्‍न का दर्जा भारत सरकार द्वारा दिया जाता है भारत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ चुनिन्दा कम्पनियों को नवरत्न का दर्जा प्रदान कर अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की पहल जुलाई 1997 में की थी

List of Maharatna and Navratna Companies of India

भारत की महारत्‍न और नवरत्‍न कंपनियों की सूची - List of Maharatna and Navratna Companies of India

सबसे पहले कंपनी को नवरत्‍न का दर्जा प्रदान किया जाता है और वह कंपनी पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक टर्न ओवर 25,000 करोड़ रुपये, निवल लाभ 5,000 करोड़ रुपये एवं वार्षिक औसत निवल सम्पत्ति 15,000 करोड़ रूपये करती है तो उस कंपनी को महारत्‍न का दर्जा प्रदान कर दिया जाता है

भारत की महारत्न कंपनियां - Maharatna Companies of India


  1. भारतीय इस्पात प्राधिकरण (Steel Authority of India)
  2. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (Oil and Natural Gas Corporation)
  3. भारतीय तेल निगम (Indian Oil Corporation)
  4. राष्ट्रीय ताप विधुत निगम (National Thermal Power Corporation)
  5. कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited)
  6. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited)
  7. गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Gas Authority of India Limited)
  8. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India)
  9. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited)
  10. पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation)
  11. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited)

भारत की नवरत्न कंपनियां - Navratna Companies of India

  1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited)
  2. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (Mahanagar Telephone Nigam Limited)
  3. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited)
  4. इंजीनियर्स इंडिया लिमि‍टेड (Power Grid Cooperation of India Ltd.)
  5. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation)
  6. ग्रामीण विधुतीकरण निगम लिमिटेड (Rural Electrification Corporation Ltd)
  7. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (National Aluminium Company)
  8. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (National Steel Corporation Limited  )
  9. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation)
  10. भारतीय नोवहन निगम (Shipping Corporation of India)
  11. ऑयल इंडिया  लिमिटेड (Oil India Limited)
  12. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation)
  13. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (Container Corporation of India Limited)
Tag - List of Navratna, Maharatna & Miniratna PSUs in India, List of Maharatna, Navratna and Miniratna CPSEs, maharatna companies criteria, navratna companies in india 2024

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें