अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:23:00 PM A+ A- Print Email
(Christmas) क्रिसमस से जुडी कुछ रोचक और महत्‍वपूर्ण बातें - जैसा कि हम जानते हैं कि प्रत्‍येक वर्ष 25 दिसंबर के दिन को क्रिसमस डे के रूप में पूरी दुनियॉ में मनाया जाता है यह पर्व पूरे विश्‍व में बडे हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है यह एक मात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है तो आइये जानते हैं (Christmas) क्रिसमस से जुडी कुछ रोचक और महत्‍वपूर्ण बातें

क्रिसमस से जुडी कुछ रोचक और महत्‍वपूर्ण बातें - Some interesting and important things related to Christmas

यह भी पढें - जानें क्‍या है गुड फ्राइडे
  • ऐसा माना जाता है कि 25 दिसंबर के दिन प्रभु ईसा मसीह के जन्म हुआ था
  • यीशु के जन्म की खुशी में इस दिन को त्योहार की तरह मनाया जाता है
  • लेकिन आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में क्रिसमस 6 जनवरी को मनाया जाता है
  • ब्रिटेन व राष्ट्रमंडल देशों में क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसम्बर को बॉक्सिंग डे मनाया जाता है
  • क्रिसमस के दिन से 12 दिन तक क्रिसमसटाइड उत्सव की शुरुआत होती है
  • इस दिन को बडे दिन के नाम से भी जाना जाता है
  • कई देशों में क्रिसमस को सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है
  • इस दिन सदाबहार फर के पेड को बहुत सुंंदर सजाया जाता है और इसे क्रिसमस ट्री कहा जाता है
  • क्रिसमस पेड को सजाने की शुरूआत सबसे पहले बोनिफेंस टुयो नाम के एक अंग्रेज धर्मप्रचारक ने की थी
  • इस दिन जिस “Chrismas Tree” को लगाया जाता है उसे कई चिड़ियाघरों में दान कर दिया जाता है जिसे जानवरों को खिलाया जाता है
  • इस दिन क्रिसमस कार्ड देने की भी परंपरा है
  • दुनियॉ का सबसे पहला क्रिसमस कार्ड विलियम एंगले द्वारा वर्ष 1842 में भेजा गया था
  • क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज की अलग मान्यता है माना जाता है चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे वही असली सांता थे
  • अमेरिका का अलाबामा पहला राज्य था जिसने 1836 में क्रिसमस मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी
  • किग्ज केन्याल नेशनल पार्क केलिफोर्निया में अमेरिका का राजकीय क्रिसमस ट्री स्थित है
  • अमेरिका में पहली बार1962 में क्रिसमस डाक टिकिट जारी किया गया था

Tag - Facts You Didn't Know About Christmas, Interesting Facts About Christmas, Fun Interesting Christmas Facts for Kids

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें