अभिमन्‍यु भारद्वाज 7:50:00 PM A+ A- Print Email
Vaya Vandana Yojana - जानें प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में - केन्‍द्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ मिलकर प्रधानमंत्री वय वंदना योजना Vaya Vandana Yojana की शुरूआत की है इस योजना की शुरूआत औपचारिक रूप से 21 जुलाई 2017 को केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री अरूण जेटली जी ने की थी तो आइये जानें प्रधानमंत्री वय वंदना योजना Vaya Vandana Yojana के बारे में

जानें प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में - Know about the Prime Minister Vaya Vandana Yojana

  • इस योजना का लाभ केवल 60 से अधिक के व्‍यक्ति ही ले सकते हैं
  • जिसे 2017-18 के बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वापसी की गारंटी दर के साथ लॉन्च किया गया है
  • जो व्‍यक्ति इस योजना मेें निवेश करेंगें उन्‍हें 8 से लेकर 8.5 प्रतशित तक की व्‍याज दी जाऐगी
  • इस योजना मेें इसकी शुरूआती दिनांक से एक वर्ष तक निवेश कर सकते हैं यानि यह योजना 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 तक उपलब्ध रहेगी
  • इसे पूरी तरह से जीएसटी से पूरी तरह मुक्‍त रखा जाऐगा
  • इस योजना में शामिल होने के लिए निवेशक को एक बार में कम से कम 1.50 लाख तथा ज्‍यादा से ज्‍यादा 7.50 लाख का निवेश करना होगा
  • अगर कोई निवेशक 1.50 लाख रूपये निवेश करता है तो 10 वर्ष तक 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन पाने का हकदार हो जाता है
  • और अगर कोई निवेशक 7.50 लाख रूपये निवेश करता है तो 10 वर्ष तक 5000 रूपये प्रतिमाह पेंशन पाने का हकदार हो जाता है
  • भारतीय जीवन बीमा निगम को इस योजना का संचालन करने का विशेषाधिकार दिया गया है यह योजना ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी उपलब्‍ध रहगी
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार में पेंशनभोगी, अपनी पत्नी और आश्रितों को शामिल कर सकता है
  • अगर किसी कारण से 10 वर्षो की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनधारक की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी को क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा
  • समय सीमा पूरी होने के बाद पॉलिसी अवधि के अंत तक पेंशनधारक के जीवित रहने पर योजना के क्रय मूल्य के साथ पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाएगा
Tag - Should you buy Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana, Government launches Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana, What is Vaya Vandana Yojana,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें