अभिमन्‍यु भारद्वाज 6:16:00 PM A+ A- Print Email
जानें भारतीय संविधान में दिये गये महिलाओं के अधिकारों के बारे में - जिस प्रकार भारतीय संविधान में हर किसी के लिए अलग अलग अधिकार बनाये हैं उसी प्रकार महिलाओं के लिए भी कुछ अधिकार बनाये तो आइये जानें भारतीय संविधान में दिये गये महिलाओं के अधिकारों के बारे में - womens rights in the indian constitution

जानें भारतीय संविधान में दिये गये महिलाओं के अधिकारों के बारे में - womens rights in the indian constitution

1. समान वेतन का अधिकार

भारतीय संविधान में महिलाओं के लिए समान वेतन का अधिकार है इन अधिकार के तहत महिलाओं पुरूषों के समान वेतन दिया जाऐगा क्‍यों महिलाऐं पुरूषों के बराबर ही काम करती है

2. संपत्ति पर अधिकार

हिन्‍दू उत्‍तराधिकारी अधिनियम के तहत पुश्‍तैनी संपत्ति पर महिला और पुरूष दोनों का बराबर हक होगा यानि अगर पुरूष अपने पिता से प्राप्‍त संपत्ति को बेचना चाहे तो उसे अपनी बहनों से भी मंजूरी लेनी पडेगी

3. गरिमा और शालीनता के लिए अधिकार

इस अधिकार के अनुसार अगर महिला को किसी आरोप के तहत हिरासत में लिया जाता है तो आरोपी महिला से पूछताछ केवल एक महिला ही कर सकती है और उस पर की जाने वाली कोई भी चिकित्‍सा जॉच प्रक्रिया किसी महिला द्वारा या किसी दूसरी महिला की उपस्थिति में ही की जाऐगी

4. शाम के बाद गिरफ्तार ना करने का अधिकार

इस अधिकार के अनुसार किसी भी महिला को सूरज डूबने के बाद हिरासत में नहीं लिया जा सकता है हालांकि विशेष परिस्थिति में मजिस्ट्रेट का आदेश आने के बाद ही गिरफ्तारी हो सकती है

5. नाम न छापने का अधिकार

इस अधिकार के तहत किसी भी मामले में वांछित महिलाएं या यौन उत्पीड़न की शिकार हुई महिलाओं के नाम को प्रकाशित नहीं किया जा सकता है महिला अकेले में अपना बयान किसी महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में या फिर जिलाधिकारी के समाने दर्ज करा सकती है

6.घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार

इस अधिकार के तहत घरेलू हिंसा से पीडित कोई भी महिला अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है जाहे वह उत्‍पीडन पति, रिश्‍तेदार या पुरूष लिव इन पार्टनर ि‍किसी के भी द्वारा हो रहा हो

7. मातृत्व लाभ के लिए अधिकार

मातृत्व लाभ अधिनियम के तहत मैटरनिटी बेनिफिट्स हर कामकाजी महिलाओं का अधिकार है. मैटरनिटी बेनिफिट्स एक्ट के तहत एक प्रेग्नेंट महिला 26 सप्ताह तक मैटरनिटी लीव ले सकती है. इस दौरान महिला के सैलरी में कोई कटौती नहीं की जाती है

Tag - Women Rights in India, PROTECTION OF WOMEN UNDER INDIAN CONSTITUTION, Legal And Constitutional Rights Of Women In India, The Constitution of India Protects Women

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें