अभिमन्‍यु भारद्वाज 5:30:00 PM A+ A- Print Email
प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रवि शंकर का जीवन परिचय - Biography of Pandit RaviShankar in Hindi - प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर (Pandit Ravi Shankar) जी जिन्‍होंने शास्त्रीय संगीत को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया इन्‍हेें भारत में शास्त्रीय संगीत का दूत कहा जाता था तो आइये जानते हैं प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर का जीवन परिचय - Biography of Pandit Ravi Shankar in Hindi

प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर का जीवन परिचय - Biography of Pandit Ravi Shankar in Hindi


  • पंडित रविशंकर जी का जन्म 7 अप्रैल 1920 को वाराणसी में हुआ था
  • इनके बचपन का नाम रवींद्र शंकर चौधरी था
  • इनके पिता का नाम श्‍याम शंकर और माता का नाम हेमांगिनी देवी था
  • इनके पिता प्रतिष्ठित बैरिस्टर थे और राजघराने में उच्च पद पर कार्यरत थे
  • पंडित रविशंकर जी उस्ताद अलाउद्दीन खां से सितार की दीक्षा ली थी
  • इन्‍होंने बचपन में कला जगत् में प्रवेश एक नर्तक के रूप में किया
  • पंडित जी ने अपने बड़े भाई उदय शंकर के साथ कई नृत्य कार्यक्रम किये
  • पंडित रविशंकर ने पहला कार्यक्रम 10 साल की उम्र में दिया था
  • लेकिन पंडित जी अठारह वर्ष की उम्र में उन्होंने नृत्य छोड़कर सितार सीखना शुरू किया था
  • पंडित रविशंकर भारत में ने पहला कार्यक्रम 1939 में दिया था
  • देश के बाहर इन्‍होंनेे पहला कार्यक्रम उन्होंने 1954 में तत्कालीन सोवियत संघ में दिया था
  • और यूरोप में पहला कार्यक्रम 1956 में दिया था
  • पंडित रविशंकर जी 1944 में औपचारिक शिक्षा समाप्त करने के बाद वह मुंबई चले गए और बहॉ उन्होंने फ़िल्मों के लिए संगीत दिया था
  • पंडित रविशंकर जी 1949 से 1956 तक ऑल इंडिया रेडियो में बतौर संगीत निर्देशक काम किया था
  • पंडित रविशंकर 1986 में राज्यसभा के मानद सदस्य भी नामित किए गए थे
  • पंडित रविशंकर का निधन 92 वर्ष की अवस्‍था में 11 दिसम्‍बर 2012 को हो गया था
  • इन्‍होंने अपनी अंतिम सांस अमेरिका में सैन डिएगो के एक अस्पताल मेंं ली थी

पंडित रविशंकर को दिये गये सम्‍मान - Honors and Award iven to Pandit Ravi Shankar


पंडित जी को चौदह विभिन्न संस्थानों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया


  • 1962 - संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
  • 1967- पद्म भूषण
  • 1967 - ग्रैमी पुरस्कार
  • 1973 - ग्रैमी पुरस्कार
  • 1975 - संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप
  • 1981 - पद्म विभूषण
  • 1992 - रेमन मैग्सेसे
  • 1999 - भारतरत्न
  • 2000 - ग्रैमी पुरस्कार
  • 2002 - ग्रैमी पुरस्कार
  • 2013 - ग्रैमी पुरस्कार
  • 55 वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में - लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Tag - short biography of pandit ravi shankar in hindi, information about pandit ravi shankar in hindi language, important information about Pandit Ravi Shankar, Facts About Sitar Maestro Pandit Ravi Shankar

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें