अभिमन्‍यु भारद्वाज 5:39:00 AM A+ A- Print Email
गोपाल कृष्ण गोखले का जीवन परिचय - Biography of Gopal Krishna Gokhale - गोपाल कृष्ण गोखले एक स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक भी थे इन्‍हें भारत का भारत का 'ग्लेडस्टोन' कहा जाता है तो आइये जानते हैं गोपाल कृष्ण गोखले का जीवन परिचय - Biography of Gopal Krishna Gokhale

गोपाल कृष्ण गोखले का जीवन परिचय - Biography of Gopal Krishna Gokhale

  • गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म 9 मई, 1866 ई. को जिला रत्‍नागिरी, तालुका, गुहागर के कोथलुक नामक गॉव में हुआ था
  • इनके पिता का नाम कृष्‍ण राव गोखले और माता का नाम वालुबाई गोखले था
  • इनके गुरू का नाम गोविंद रानाडे था जिन्‍हें महाराष्‍ट्र का सुकरात कहा जाता था
  • गोखले जी सन 1884 में एल्‍फिनस्‍टोन कॉलेज से स्‍नातक की पढाई पूरी की थी
  • गोखले जी ने पहली वार 1880 में सावित्री बाई के साथ विवाह किया जिनका देहान्‍त हो गया था
  • इन्‍होंने 1887 में दूसरी शादी कर ली थी
  • गोखले जी पहली बार सन 1888 में इलाहाबाद में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में राष्‍ट्रीय काग्रेस के सदस्‍य बने थे
  • इसके बाद 1902 ई. में गोखले जी को इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउन्सिल का सदस्य चुना गया था
  • वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में सबसे प्रसिद्ध नरमपंथी थे
  • गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 में भारत सेवक समाज (सरवेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी) की स्थापना की थी
  • महात्‍मा गांधी जी गोपाल कृष्‍ण गोखले जी को अपना राजनीतिक गुरू मानते थे
  • गोपाल कृष्ण गोखले जी का बीमारियों के चलते 19 फरवरी, 1915 ई. को मुम्बई, महाराष्ट्र में उनका निधन हो गया था

Tag - Gopal Krishna Gokhale facts, Words short biography of GOPAL KRISHNA GOKHALE, gopal krishna gokhale death,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें