अभिमन्‍यु भारद्वाज 5:27:00 AM A+ A- Print Email
राजीव गांधी का जीवन परिचय - Biography of Rajiv Gandhi in Hindi - देश केे नॉवे प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी देश सबसे युवा प्रधानमंत्री थे श्री मती इंदिरा गांधी की मृत्‍युु के बाद ये देश केे प्रधानमंत्री बने थे तो आइये जानते हैं राजीव गांधी का जीवन परिचय - Biography of Rajiv Gandhi

राजीव गांधी का जीवन परिचय - Biography of Rajiv Gandhi

  • राजीव गांधी जी जन्‍म दिन 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था
  • इनके पिता का नाम फिरोज गांधी और माता का नाम इंदिरा गांधी था
  • इन्‍होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के एक स्‍कूल से पूरी की जहॉ इनकी मुलाकत महानायक अमिताभ बच्‍चन जी हुई थी
  • आगे की पढाई इन्‍होंने लन्‍दन के इम्‍पीरियल कॉलेज से पूरी की थी लेकिन उनका पढाई में मन न लगा
  • ये 1966 में भारत वापस आ गये
  • इसके बाद इन्‍होंने दिल्‍ली में फ्लाइंग क्‍लब से पायलट की ट्रेनिंग ली
  • इन्‍होंने बर्ष 1970 में इंडियन एयरलाइन को जॉइन कर लिया और एक पायलट के तौर पर कार्य करने लगे
  • कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढाई करते वक्‍त इनकी मुलाकात एडविग एन्‍टोनिया एल्‍बीना माइनों से हुई जो शादी के बाद सोनिया गांधी बनकर भारत आई
  • इनके दो बच्चे- पुत्र राहुल और पुत्री प्रियंका हैं
  • इनका राजनीती में बिल्‍कुल भी लगाव नहीं थी लेकिन छोटे भाई संजय गांधी की विमान दुर्घटना हुई मृत्‍यु के बाद इंदिरा गांधी के कहने पर ये वर्ष 1982 में राजनीती में आये थे
  • राजनीती में आने के वाद इन्‍होंने अमेठी से लोकसभा का चुनाव लडा और जीता भी
  • राजीव गांधी जी को वर्ष 1981 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष चुना गया था
  • इसके बाद 31 अक्‍टूबर 1984 में हुई इंदिरा गांधी जी की मृत्‍यु के बाद इनहें देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था
  • राजीव गांधी जी 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे कम उम्र के युवा प्रधानमंत्री थे
  • राजीव गांधी के कार्यकाल में ही MTNL का गठन हुआ था
  • जवाहर रोजगार योजना की शुरूआत राजीव गांधी जी ने ही की की
  • इन्‍होंने ही देश में संचार क्रांति,कंप्‍यूटर और विज्ञान को भारत में आरम्‍भ किया था
  • 21 मई 1991 सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में लिट्टे के मानव बम ने राजीव गाँधी की हत्‍या कर दी थी
  • मरणोपरांत इन्‍हें 6 जुलाई 1991 को देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया जिसे इनकी पत्‍नी श्री मती सोनिया गांधी जी ने स्‍वीकार किया था
  • दिल्‍ली में स्थित वीर भूमि राजीव गांधी जी का समाधि स्‍थल है

Tag - Rajiv Gandhi, Rajiv Gandhi Biography, Complete biography of Rajiv Gandhi, important information about rajiv gandhi, Facts You Didn't Know About Rajiv Gandhi, Unknown Interesting Facts About Rajiv Gandhi,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें