10 important facts about Louis Braille - लुई ब्रेल के बारे में 10 महत्वपूर्ण तथ्य
- लुई ब्रेल ने नेत्रहीनों के लिए 1829 में छः बिन्दुओं वाली ब्रेल लिपि बनाई थी
- इस लिपि को बनाने में लुई ब्रेल को आठ वर्ष का समय लगा
- लुई ब्रेल की मृत्यु 6 जनवरी 1852 में 43 बर्ष की अवस्था में हुई थी
- लुई ब्रेल द्वारा आविष्कृत छः विन्दुओं पर आधारित लिपि उनकी मृत्यु के बाद दृष्टहीनों की बीच लोकप्रिय हुई
- भारत सरकार ने सन 2009 में लुईस के सम्मान में डाक टिकट भी जरी किया गया
- लुई ब्रेल की मृत्यु के 100 बर्ष के बाद फ्रांस ने 20 जून 1952 का दिन उनके सम्मान का दिन निर्धारित किया गया
- लेकिन लुई ब्रेल के इस प्रयास को किसी ने भी सही है माना और उनका मजाक उड़ाया गया
- इस दिन फ्रांस सरकार ने लुई ब्रेल के 100 वर्ष पूर्व दफनाये गए उनके शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ निकला गया
- इस दिन पूरे राष्ट्र ने लुई ब्रेल के पार्थिक शरीर के सामने अपनी गलती के लिए माफी मांगी
- लुई ब्रेल के शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर पूरे राजकीय सम्मान से दोवारा दफनाया गया
Tag - Facts about Louis Braille for kids, Louis Braille Biography, 10 Interesting Facts About Braille,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें