सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) के बारे में आप सभी लोगों ने सुना ही होगा आज हम आपको सुभाष चन्द्र बोस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएँगे सुभाष चन्द्र बोस हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे
सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़ीशा (Odisha) के कटक शहर में हुआ था उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस (Jankinath Bose) तथा माँ का नाम प्रभावती देवी (Prabhavati Devi) था सुभाष चन्द्र बोस के कुल 14 भाई बहन थे जिसमे से नेता जी 9 बीं संतान थे सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) को नेताजी के नाम से भी जाना जाता था नेता जी विवाह 1942 में एमिली शेंकल (Emilie Schenkl) नाम की ऑस्ट्रेलियन महिला से हुआ था एमिली शेंकर ने एक पुत्री को जन्म दिया जिसका नाम नेता जी ने आनिता बोस रखा था
[11 important facts about Subhash Chandra Bose] - सुभाष चन्द्र बोस के बारे में 11 महत्वपूर्ण तथ्य
- सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) को सर्वप्रथम नेताजी कहकर एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) ने पुकारा था
- सुभाष चन्द्र बोस का दिया हुआ नारा तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूंगा भारत का राष्ट्रीय नारा बना
- ब्रिटिश सरकार में नेताजी को 11 बार जेल जाना पड़ा था
- दूसरे विश्व युद्ध के दोरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया
- आजाद हिन्द फौज (Azad Hind Fauj) में महिलों के लिए झाँसी की रानी रेजिमेंट भी बनाई गयी थी
- 1920 नेताजी आईसीएस की वरीयता सूचि में चौथे स्थान पर आये थे
- सन 1928 में साइमन कमिशन के खिलाफ आन्दोलन का कोलकाता से नेताजी ने नेतृत्व किया था
- जब नेता जी ने जापान और जर्मन की मदद लेने की कोशिश की तो ब्रिटिश सरकार ने उन्हें 1941 में ख़त्म करने का आदेश दिया था
- 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर टाउनहोल के सामने नेता जी ने दिल्ली चलो का नारा दिया था
- 21 अक्टूवर 1943 को नेता जी ने सिंगापुर में आर्जी-हुकूमते-आजाद-हिन्द की स्थापना की वे खुद इस सरकार के प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति, और युद्ध मंत्री बने थे
- नेता जी की म्रत्यु 18 अगस्त 1945 को मानी जाती है पर इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है
Tag - Subhas Chandra Bose, Netaji Subhash Chandra Bose, 11 lesser known and inspirational facts about Subhas Chandra Bose, good qualities of subhash chandra bose, few important lines on subhash chandra bose
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें