भारत में बैंक (Bank) का उदय ब्रिटिश राज में हुआ था प्रारंभ में ब्रिटिश राज में 3 बैंको का की शुरुआत हुई थी बैंक ऑफ़ बंगाल (Bank of Bengal) 1809 बैंक ऑफ बॉम्बे (Bank of Bombay) 1840 बैंक ऑफ मद्रास (Bank of Madras) 1843 लेकिन बाद में इन तीनों बैंको को एक बैंक में विलय कर नये बैंक इम्पीरियल बैंक (Imperial Bank) कर दिया गया जिसे 1955 में भारतीय स्टेट बैंक में बदल दिया गया भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की स्थापना 1935 में हुई थी भारत में बैंको का राष्ट्रीय करण 1949 में किया गया आइये जानते हैं बैंकों बारे मेंं रोचक जानकारी -
भारतीय बैंकों के बारे में 11 रोचक बातें -11 interesting things about Indian banks
यह भी पढें -
भारत के सात आश्चर्य
भारत के सात आश्चर्य
- भारत में खुलने वाला पहला बैंक बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान (Bank of Hindustan) था
- चैक सिस्टम जारी करने वाला भारत का पहला बैंक वंगाल बैंक (Bengal Bank) था
- बंगाल बैंक द्वारा सन 1784 में पहला चैक जारी किया गया था
- बचत खाता खोलने वाला भारत का पहला बैंक प्रेसिडेंट बैंक था
- प्रेसिडेंट बैंक द्वारा सन 1830 में पहला बचत खाता खोला गया था
- वर्तमान में इलाहाबाद बैंक भारत का सबसे पुराना बैंक है
- बैक ऑफ़ इंडिया पहला बैंक था जिसने सन 1946 भारत के वाहर विदेश में अपनी शाखा खोली थी
- म्यूचुअल फंड (mutual fund) आरम्भ करने वाला पहला बैंक भारतीय स्टेट बैक है
- क्रेडिट कार्ड जरी करने बाला पहला बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) है
- ए टी एम सेवा शुरू करने वाला पहला बैंक HSBC है
- ICICI बैंक ने सबसे पहले इन्टरनेट बैंकिग की शुरुआत की थी
यह भी पढें - विश्व के सात आश्चर्यों की सूची
Facts about Banks in India in Hindi, Interesting facts related to Indian Banking, Important Facts about Indian Banking,
Facts about Banks in India in Hindi, Interesting facts related to Indian Banking, Important Facts about Indian Banking,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें