भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है आइये जानते हैं - 12 interesting facts about Indian Railways in Hindi - भारतीय रेल के बारे में 12 रोचक जानकारी
भारतीय रेल के बारे में 12 रोचक जानकारी - 12 interesting facts about Indian Railways
यह भी पढें -
- भारत में चिनाब नदी (Chenab river) पर बनाया गया रेल पुल दुनिया सबसे ऊँचा पुल है इस पुल की ऊंचाई कुतुबमीनार मीनार (Qutb Minar minaret) से करीब पांच गुना अधिक है यह पुल एफिल टावर से भी ऊँचा है
- भारतीय रेल की वेबसाईट पर एक मिनट में करीब 12 लाख हिट होते हैं
- भारत में सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन की रफ़्तार 10 किमी प्रति घंटा है
- भारतीय रेल की पटरियां इतनी लम्बी हैं की यह प्रथ्वी को 1.5 बार नाप सकती हैं
- भारत में सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन स्टेशन श्री वेन्कट नरसिम्हा राजवारी पेटा (Sri venkt nrsimha rajwaree peta) है
- भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन IB है यह स्टेशन उड़ीसा में है
- भारत में सबसे लम्वी रेल सुरंग पीर पंजाल रेल सुरंग (Pir Panjal Railway Tunnel) है जो जम्मू कश्मीर में है इसकी लम्वाई 11.215 किमी है
- भारत में सबसे कम दूरी के स्टेशन नागपुर और अजनी हैं इनके बीच की दूरी मात्र 3 किमी है
- त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस (Trivandrum Express) भारत की ऐसी ट्रेन हैं जो बिना रुके 928 किमी की दूरी तय करती है
- भारत में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाडी विवेक एक्सप्रेस है जो डिब्रुगढ ( असम ) से तिरूवनन्तपुरम (केरल) के बीच चलती है
- भारत में भूमिगत मैट्रो रेल की शुरूआत सर्वप्रथम 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में हुई थी
- भारत में प्रतिदिन 11 हजार ट्रेन चलती हैं और ट्रेन में प्रतिदिन करीब 2.5 करोड़ से भी अधिक यात्री यात्रा करते हैं
- दिल्ली का रेल म्यूजियम (Railroad Museum) एशिया का सबसे बड़ा रेल म्यूजियम है
- भारतीय रेल में दो स्टेशन एसे हैं जो दो राज्यों में आते हैं पहला नवापुर (Navapur) ऐसा स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र में और आधा गुजरात में आता है इस स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियाँ दो राज्यों में खड़ी होतीं हैं और दूसरा भवानी मंडी स्टेशन (Bhawani Mandi station) भी ऐसा स्टेशन है जो दो राज्य आधा राजस्थान औए आधा मध्य प्रदेश में आता है
12 Amazing Facts About The Indian Railways, Super Interesting Facts about Indian Railways, 12 mind-blowing facts about Indian Railways, What are some amazing facts about the Indian Railways, Indian Railway Facts, indian railway facts and figures, all about indian railways,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें