mohit gaur 10:08:00 AM
भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है तथा विश्व का दूसरा सवसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है इसमें 16 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं भारतीय रेल की शुरुआत 1853 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी सबसे पहली ट्रेन मुंबई से थाणे की बीच 34 किमी की दूरी के लिए चली थी भारतीय रेल 17 जोन में बटा हुआ है भारत में 115000 किमी लम्वे मार्ग पर 7172 स्टेशन हैं - 7 interesting information about trains - ट्रेनों के बारे में 7 रोचक जानकारी


ट्रेनों के बारे में 7 रोचक जानकारी - 7 interesting information about trains

  1. रिचर्ड ट्रिथाविक ने जव पहली बार स्ट्रीम लोकोमोटिव इंजन का निर्माण किया था 
  2. सबसे पहली ट्रेन की स्पीड महज 8 किमी प्रति धंटा थी 
  3. 1815 में इंग्लिशमैन जोर्ज ने लोकोमोटिव इंजन वनाया जिसकी स्पीड 25 किमी प्रति धंटे थी 
  4. वुलेट ट्रेन का अविष्कार जापान के चीफ रेलवे इंजीनिअर हाइडो शीमा ने किया था 
  5. पहली हाई स्पीड रेल लाइन ओसाका के टोकियो तक बनी थी यह रेलवे लाइन 320 मील लम्बी थी 
  6. जापान एक मात्र ऐसा देश है जहाँ 60 सेकण्ड को अन्तराल को भी देरी से पहुँचने में शामिल किया जाता है 
  7. चीन की सीआरएच 380 उर्फ़ सिल्वर -सिल्वर फ़िलहाल दुनिया की सबसे तेज ट्रेन है जो 354 किमी प्रति धंटे की गति से चलती है
Facts about Trains and Railroads, Facts About Trains for KidsEasy Science For Kids, History Of Trains For Kids, Fun Railway Facts, Amazing Facts About The Indian Railways You Never Knew, 

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें