बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत (Panipat in Haryana) से की थी तो आइये जानतें हैंं इस अभियान केे बारे में और अधिक जानकारी - 

जानें क्‍या है बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना
इस अभियान की शुुरूआत हरियाण से इसलिए किया क्योंकि यहाँ बालक बालिकाओं का अनुपात वेहद अधिक है इस अभियान का उद्देश्य लिंगानुपात को संतुलित करना तथा महिला शिक्षा को प्रोत्साहन करना है यह योजना शुरुआत में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के ऐसे 100 चुनिंदा जिलों में एक राष्ट्रीय अभियान के जरिये चलायी जायेगीं जहाँ बालक बालिकाओं को अनुपात बेहद कम है

7 Important things about Beti Bachao Beti Padhao - बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे में 7 महत्वपूर्ण बातें

  1. सभी ग्राम पंचायतों में गुड्डा गुड्डी बोर्ड लगाये जायेंगे इस बोर्ड पर सम्बन्धित गाँव के बालक-बालिकाओं के अनुपात को दर्शाया जायेगा
  2. ग्राम पंचायत हर लड़की के जन्म होने पर एक तोहफा भेजेगी
  3. ग्राम पंचायत साल में कम से कम एक दर्जन लड़कियों का जन्म दिन मनायेगी
  4. सभी ग्राम पंचायत के लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ दिलाई जायेगी
  5. बाल विवाह के लिए ग्राम प्रधान को जिम्मेदार माना जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाई होगी
  6. बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए केंद्र सरकार 100 करोड़ रूपये खर्च करेगी
  7. कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्कूलों और कोलेजों में अभियान चलाये जायेंगे
Benefits of ‘Beti Bachao Beti Padhao’ Scheme, Save a Girl Child - Beti Bachao Beti Padhao, PM's remarks at the launch of "Beti Bachao, Beti Padhao" programme, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, beti bachao beti padhao article, essay on beti bachao beti padhao, beti bachao beti parao yojna, ladki bachao ladki padhao


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें