mohit gaur 8:41:00 AM
तकनीकी के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने देश की सामान्य जनता के जीवन को सूचना प्रोद्योगिकी (Information Technology) के माध्यम से बेहतर बनाने तथा अमीर और गरीब में तकनीकी दूरियों को कम करने की लिये 1 जुलाई 2015 को दिल्ली (Delhi) के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारम्भ किया तो आइयेे जानते हैंं - Digital India and her 9-critical projects in Hindi - डिजिटल इंडिया एवं उससे जुड़ी 9 महत्वपूर्ण योजनायें

डिजिटल इंडिया एवं उससे जुड़ी 9 महत्वपूर्ण योजनायें

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में निवेश -Digital India program investment

  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के अनुसार एस कार्यक्रम में देशी और विदेशी कम्पनियाँ कुल मिलाकर भारत में 4.50 लाख का निबेश करेंगी इस निवेश से देश में 8 लाख नए रोजगार पैदा होंगे
  • रिलायन्स (Reliance) कम्पनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने डिजिटल इंडिया योजना (Digital India plan) के लिये 2.50 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की है साथ ही डेढ़ लाख खुदरी दुकानों को भी कंपनी के नेटवर्क से जोड़ने की योजना है इससे 5 लाख लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा
  • वेदान्त कंपनी के प्रमुख अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने एस योजना में 40000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है इससे एल सी दी पेनल वनाये जायेंगे साथ ही अनिल अग्रवाल ने 13 लाख आँगनवाड़ी केन्द्रों के 12 करोड़ बच्चों को ई शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की है

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से जुडी 9 मुख्य योजनाएँ - Digital India program attached to the 9 major plans

  • ई-लॉकर (E-Locker) – इसके माध्यम से हम अपने अति आवश्यक दस्तावेजों को डिजिटली संरक्षित रख सकते हैं कुछ समय बाद सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों के दस्तावेजों को एक लिंक से डिजिटल लॉकर (Digital Locker) में सुरक्षित रखा जाएगा इस सुविधा के बाद हमें कहीं भी हार्ड कॉपी देने की जरुरत नहीं होगी
  • ई-साइन (E-Sign) - यह नागरिकों को डिजिटल आधार पर प्रमाणीकरण का उपयोग कर दस्तावेजों पर ऑनलाइन हस्ताक्षर करने की सुविधा प्रदान करेगा
  • ई-बैग (E-bag) – इसके माध्यम से छात्र किसी भी राज्य के किसी भी बोर्ड की प्रत्येक पुस्तक को न केवल पढ़ सकेंगे बल्कि नि;शुल्क डाउनलोड (download) भी कर सकेंगे
  • ई – बैग (E - Bags) - इस पोर्टल से सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड अपनी पूरी पुस्तकें ऑनलाइन रखेंगे इससे पढ़ने में रूचि बढ़ने के साथ –साथ बस्ते का बजन भी कम होगा
  • ई-अस्पताल (E-Hospital) - इसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान रिपोर्ट पंजीकरण पूछ-ताछ एवं स्वास्थ्य से संवंधित सभी जानकारी प्रदान की जा सकेंगी ई-अस्पताल जैसी योजना से दूर दराज के गाँवों तक न केवल अच्छी मेडिकल सेवा पहुँच सकेगी बल्कि एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में भी कतार में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा
  • भारत नेट योजना (India Net plan) - गाँव में उच्चगति की ब्रॉडबैंड सेवा उपलव्ध करने के उद्देश्य से एस योजना का शुभारम्भ किया गया इस योजना के अनुसार 2017 तक देश की 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में उच्चगति ब्रॉडबैंड सेवा पहुचने का लक्ष्य रखा गया है
  • मायगॉव् डॉट इन (Maygov dot In) - इसके माध्यम से जहां नागरिकों की भागीदारी को बढावा देने में सहायता प्राप्त होगी वहीँ इससे सरकार की जवाबदेहिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी इससे पारदर्शिता बढेगी एवं भ्रष्टाचार कम होगा
  • स्वच्छ भारत मिशन मोबाइल एप्लीकेशन (Clean India Mission Mobile Applications) – नागरिकों तथा सरकारी संगठन से प्रयोग में लाई जाने वाली यह एप्लीकेशन स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होगी
  • ऑनलाइन ट्रेडिंग (online trading) – इसके माध्यम से किसानों को अपने क्रषि उत्पाद की ऑनलाइन खरीद –विक्री की जानकारी प्राप्त होगी वह देश के किसी भी कोने से प्रत्येक जगह अपनी वस्तुओं को क्रय विक्रय कर सकते हैं
Digital India Programme | Department of Electronics & Information, All you need to know about Digital India programme, What is Digital India, Everything you wanted to know about PM's Digital India programme, information about digital india in hindi, short note on digital india

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें