विजय घाट (Vijay Ghat) - यह स्थान भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri)का समाधि स्थल है यह स्थान भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित है
किसान घाट (Kisan Ghat) - यह स्थान भारत के सातवें प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरणसिंह (Chaudhary Charan Singh) की समाधी स्थल है यह स्थान भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है
वीर भूमि (Veer Bhumi) - यह स्थान भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) का समाधि स्थल है यह स्थान भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित है
महाप्रयाण धाट (Mahapryan Ghat) -यह स्थान भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)की समाधि स्थल है यह स्थान बिहार (Bihar) में पटना शहर के गंगा (Ganges) किनारे पर स्थित है पूरे देश में अत्यंत प्रिय होने के कारण लोग इन्हें रामबाबू या देशरत्न कहकर पुकारते थे
नारायण घाट (Narayan Ghat) -यह स्थान भारत के दूसरे प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नन्दा (Gulzarilal Nanda) का समाधि स्थल है नंदा जी दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाये गए पहली बार पं जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद 1964 में और एक बार लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की मृत्यु के बाद 1966 में
शक्ति स्थल (Shakti Sthal) - यह स्थान भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का समाधि स्थल है यह स्थान भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है इंदिरा गाँधी भारत की लगातार 3 बार प्रधानमंत्री रहीं एवं चौथी बार के कार्यकाल में उनकी हत्या कर दी गयी थी
अभय घाट (Abbey Ghat) - यह स्थान भारत के छटवें प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) की समाधि स्थल है यह स्थान अहमदाबाद (गुजरात -Gujarat ) में स्थित है मोरारजी देसाई भारत के पहले प्रधानमंत्री थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वजाय अन्य दल से थे इन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) तथा पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से भी सम्मानित किया गया था
समता स्थल (Samta Sthal) - यह स्थान भारत के उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम (Jagajeevan Ram) की समाधि स्थल है यह स्थान भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है
चैत्य भूमि (Chaitya bhoomi) - यह स्थान भारत के संविधान के निर्माता एवं भारत रत्न डॉ बी. आर. अम्बेडकर (Dr B. R. Ambedkar) की समाधि स्थल है यह स्थान दादर(मुंबई ) में स्थित है डॉ बी. आर. अम्बेडकर को बाबा साहव के नाम से भी जाना जाता था
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें