भारत (India )में सिक्कों का चलन काफी पुराना है आजादी के बाद पहला सिक्का 1950 में जारी किया था 1861 में 10 के कागजी नोट जारी किये गए थे तथा 1864 में 20 रुपये का नोट आया और 1872 में 5 रुपये का नोट आया सन 1900 में 100 रुपये का नोट आया सन 1905 में 50 1907 में 500 का तथा 1909 ,में 1000 का नोट जरी किया गया था सन 2010 में भारतीय रूपये का प्रतीक अपनाया गया जो डी उदय कुमार (D Udaya Kumar) ने दिया था
भारतीय करंसी नोटों के बारे में 8 महत्वपूर्ण जानकारी - 8 Important information about Indian currency notes
- सन 1966 से पहले भारतीय नोट (Indian notes) पर गाँधी जी फोटो नहीं होती थी
- सन 1966 से पहले नोट पर अशोक स्तंभ की फोटो होती थी
- सन 1994 से पहले एक रूपये का नोट चलन में था
- जब एक रूपये का नोट चलन में था तब उस नोट पर बित्तीय सचिव के हस्ताक्षर हुआ करते थे
- एक रूपये का नोट भारत सरकार द्वारा तथा दो रुपये से लेकर 1000 तक के नोट व सिक्कों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जरी किया जाता है
- सबसे पहले नोट पर किंग जोर्ज की फोटो अंकित हुआ करती थी
- भारतीय नोट पर अगले भाग पर अंकित चित्र सामान होते हैं लेकिन पिछले भाग पर अलग अलग होते हैं
- गाँधी जी जो तस्वीर भारतीय नोट पर अंकित है वह तस्वीर उस समय की है जव गाँधी जी तत्कालीन बर्मा और भारत के ब्रिटिश सेकेट्री के रूप में कार्यरत फ्रेडरिक पेथिक लोरेन्स (Frederick Lawrence Pethick) के साथ कलकत्ता स्थित वायसराय हाउस (Viceroy's House) में मुलाकात की
Interesting Facts about Indian Currency Notes, Interesting facts about indian currency rupee, What are unknown & interesting facts about Indian currency notes, Indian Currency-Rupee,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें