[Knowledge quiz competition series 4] प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 4 mohit gaur 8:18:00 PM बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - 1. इस पेड़ की छाल मसालों के रूप में प्रयोग की जाती है दालचीनी ताड़ नीम पीपल 2. सती-प्रथा को समाप्त करने वाला गवर्नर जरनल था डलहौजी रिपन कर्जन विलियम बैन्टिक 3.भारत में योजना आयोग किस वर्ष में स्थापित हुआ था 1947 1949 1950 1952 4. हरित क्रांति किस वर्ष में आरम्भ हुई थी 1967 1970 1975 1990 5. वित्त आयोग का कार्यकाल है 6 वर्ष 5 वर्ष 3 वर्ष 10 वर्ष 6. धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है पाइरेक्स फ्लिंट साधारण क्रिस्टल 7. ध्वनि की गति सवसे तेज होती है जल में वायु में काँच में इनमें से कोई नहीं 8. भारत में किस प्रदेश में सर्वाधिक समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं दिल्ली उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र पश्चिम वंग 9. भारत में सवसे पहला रेडियो स्टेशन किस नगर में बना कोलकाता दिल्ली मुंबई पटना 10.विश्व तम्बाकू रोधी दिबस कब मनाया जाता है 30 सितम्बर 20 अगस्त 12 जून 31 मई आपने कुल अंक प्राप्त किये= उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये general-knowledge-Quiz
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें