[Knowledge quiz in Hindi series 9] प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 9 अभिमन्यु भारद्वाज 4:29:00 PM बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - 1. महात्मा गाँधी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी सुभाष चन्द्र बोस रविन्द्र नाथ टेगोर जवाहर लाल नहरू लालालाज पत राय 2. गाँधी जी ने अपने जीवन के कितने वर्ष जेल में विताये 5 साल 8 महीने 3 साल 6 महीने 6 साल 5 महीने 10 साल 1 महीने 3.गाँधी जी को सबसे पहले राष्ट्रपिता कहकर किसने पुकारा था सुभाष चन्द्र बोस रविन्द्र नाथ टेगोर जवाहर लाल नहरू लालालाज पत राय 4. किस वर्ष गाँधी जी ने रेडियो पर भाषण दिया था 1931 में 1932 में 1930 में 1929 में 5. गाँधी जी ने किस देश के लिए रेडियो पर भाषण दिए थे भारत जापान अमेरिका रूस 6. गाँधी जी ने अपने जीवन में अमेरिका यात्रा कितनी बार की थी दो बार तीन बार एक बार कभी नहीं 7.गाँधी जी को किस वर्ष नोवल पुरुस्कार के लिए चुना गया था 1948 1945 1946 1947 8. गाँधी जी का जन्म कब हुआ था 2 अक्टूबर 1896 2 अक्तूबर 1869 2 अक्तूबर1890 2 अक्तूबर 1895 9. गाँधी जी की मृत्यु कब हुई थी 30 जनवरी 1984 30 जनवरी 1948 30 जनवरी 1945 30 जनवरी 1946 10. गाँधी जी की समाधी कहाँ स्थित है गुजरात में दिल्ली में पंजाब में हरियाणा में आपने कुल अंक प्राप्त किये= उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये general-knowledge-Quiz
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें