अभिमन्‍यु भारद्वाज 8:24:00 PM
भारत में राष्ट्रपति (Presidents of India) को प्रथम व्यक्ति तथा सबसे शक्तिशाली माना जाता है भारत का राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनानायक (Supreme commandant) होता है भारत का राष्ट्रपति पांच वर्षों के लिए चुना जाता है भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और 35 वर्ष या उससे अधिक आयु का होना चाहिए राष्ट्रपति की शपत भारत के मुख्य न्ययाधीश (Chief judge) द्वारा दिलाई जाती है तथा राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र भारत के उपराष्ट्रपति को देता है आइये जानते हैंं - Information about the Presidents of India In Hindi - अब तक रहे भारत के राष्‍ट्रपति और उनके बारे में

अब तक रहे भारत के राष्‍ट्रपति और उनके बारे में  - Information about the Presidents of India In Hindi


Information about the Presidents of India In Hindi - अब तक रहे भारत के राष्‍ट्रपति और उनके बारे में

  1. राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad) - भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे इन्होने तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी इन्होने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना अहम् योगदान दिया था सन 1962 में इन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
  2. डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. S. Radhakrishnan) - भारत के दूसरे राष्ट्रपति तथा देश के पहले उपराष्ट्रपति थे इन्हें 1931 में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा सर की उपाधि प्रदान की गयी थी तथा सन 1954 में भारत रत्न प्रदान किया गया था
  3. जाकिर हुसैन (Zakir hussain) - देश के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति जाकिर हुसैन तथा भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे सन 1954 में इन्हें पदम् विभूषण से तथा सन 1963 में उपराष्ट्रपति पद पर रहते भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
  4. वी॰वी॰गिरी(वराहगिरी वेंकट गिरी) (Vrahgiri Venkata Giri) - भारत के चोथे राष्ट्रपति थे सन 1975 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
  5. फखरुद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed) - भारत के पांचवें राष्ट्रपति थे ये भारत के दूसरे मुस्लिम राष्ट्रपति थे
  6. नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjiv Reddy) - भारत के छटवें राष्ट्रपति थे ये भारत के पहले गैर कांग्रेसी राष्ट्रपति थे ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति थे
  7. ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Jail Singh) - भारत के सातवें राष्ट्रपति तथा भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति थे इनके कार्यकाल में ओपरेशन ब्लूस्टार तथा इंदिरा गाँधी की की हत्या हुई थी
  8. रामाकृष्ण वेंकटरमन (Ramakrishn Venkataraman) - भारत के सातवें राष्ट्रपति थे राष्ट्रपति बनने से पहले 4 बार भारत के उपराष्ट्रपति रह चुके थे
  9. शंकर दयाल शर्मा (Shankar Dayal Sharma) - भारत के नोवें राष्ट्रपति तथा भारत के आठवें उपराष्ट्रपति थे
  10. के॰आर॰नारायण(कोच्चेरी रामण नारायणन) (K.R.Narayn) - भारत के दसवें राष्ट्रपति तथा प्रथम दलित राष्ट्रपति थे
  11. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम (अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम) (A.P.J.Abdul Kalam) - मिसाइल मैन एवं जनता के राष्ट्रपति ऐ.पी.जे. अब्दूल कलाम भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे वे एक जाने माने बैज्ञानिक थे उन्हें 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
  12. प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) - भारत की बारह्बीं राष्ट्रपति तथा देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतीभा पाटील हैं ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल भी थीं
  13. प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) - भारत के 13 वें राष्ट्रपति थे इन्होने विपक्षी उम्मीदवार श्री पी॰ए॰संगमा को हराया छिहत्तर वर्षीय श्री मुखर्जी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें शासन का बेजोड़ अनुभव है और उन्हें समय-समय पर, विदेश, रक्षा, वाणिज्य और वित्तमंत्री के रूप में सेवा करने का असाधारण सम्मान प्राप्त है। उन्हें 1969 से पांच बार संसद के उच्च सदन (राज्य सभा) के लिए और 2004 से दो बार संसद के निम्न सदन (लोक सभा) के लिए चुना गया। वे 23 वर्षों तक,पार्टी की सर्वोच्च नीति-निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रहे
  14. रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) - ये भारत के 14 वें राष्‍ट्रपति बने है कोविंद जी को कुल 702044 वोट मिले. वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को 367314 वोट मिले राष्ट्रपति बनने से पहले कोविंद जी बिहार राज्य के राज्य पाल थे 
  15. द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) - इन्हें 21 जुलाई 2022 को भारत की 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है इसके पहले 2015 से 2021 तक वे झारखण्ड की राज्यपाल थीं ये देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू को 676803 वोट मिले वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी यशवंत सिन्‍हा 380177 वोट मिले 
Know about the Presidents of India, List of Presidents of India, information about presidents of india in hindi, information on all presidents of india, List of Presidents of India Since 1950 Till Date,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें