- 2 से विभाज्य होने वाली संख्या- जिस संख्या के अन्त में 0 या कोई सेम संख्या होगी वह संख्या २ से पूरी तरह विभाज्य होगी
- 3 से विभाज्य होने वाली संख्या- जिस संख्या का आंकिक योग फल 3 से विभाज्य होगा वह संख्या भी तीन से विभाज्य होगी
- 4 से विभाज्य होने वाली संख्या- जिस संख्या के अंतिम दोनों अंक 4 से विभाज्य हों या किसी संख्या के अन्त में दो या दो से अधिक शून्य हों तो वो संख्या 4 से विभाज्य होगी
- 5 से विभाज्य होने वाली संख्या- किसी संख्या का अंतिम अंक 5 अथवा 0 हो तो वह संख्या 5 से विभाज्य होगी
- 6 से विभाज्य होने वाली संख्या- अगर कोई संख्या 2 और 3 से विभाज्य है तो वह संख्या 6 से भी विभाज्य होगी
- 8 से विभाज्य होने वाली संख्या- किसी संख्या के अंतिम तीनों अंकों से निर्मित संख्या 8 से विभाज्य हो तो वह संख्या भी 8 से विभाज्य होगी
- 9 से विभाज्य होने वाली संख्या- यदि किसी संख्या के अंकों का योग 9 से विभाज्य हो तो वह संख्या भी 9 विभाज्य होगी
- 10 से विभाज्य होने वाली संख्या-कोई भी संख्या जिसके अन्त में 0 हो वह संख्या 10 से विभाज्य होगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें