अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:05:00 PM
मर्स कोरोना वायरस(मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस) ये वायरस जो की जुखाम और सार्स (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री सिंन्ड्रोम) का मिश्रण है.इस वायरस की पहली मौत सऊदी अरब में हुई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक इस वायरस से 442 लोगों की मौत हो गयी 


यह वाइरस महामारी का रूप लेता जा रहा है इस वायरस को फेलना का कोई पुख्ता कारण  नहीं पाया गया है लेकिन अगर वायरस से ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आने ये फैलता हैं

मर्स कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव 

तेज  बुखार (104 डिग्री या अधिक),सांस लेने में दिक्कत,जी मिचलाना इस वायरस से मरीज के फेफड़े भी फेल हो जाते हैं और मरीज की मौत  हो जाती है 
हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि ये वायरस आखिर फैलता कैसे है, लकिन कुछ सामान्य एहतियात बरतने से इससे बचा जा सकता है.किसी भी ऐसे व्यक्ति के करीब न आएं जिसे खांसी-ज़ुक़ाम हो. और अपने हाथ दिन में कई बार धोएं.

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें