भारत (India) में वित्तीय बर्ष 1 अप्रैल से 30 मार्च तक का होता है भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुच्छेद 112 के अनुसार भारत का केन्द्रीय बजट प्रत्येक वर्ष फरवरी के अंतिम कार्य दिवस में भारत के वित्तमंत्री संसद में केन्द्रीय बजट पेश करते हैं भारत में पहले एक ही बजट पेश किया जाता था सन 1921 से बजट के दो भाग कर दिये गए एक सामान्य बजट और दूसरा रेल बजट, रेल बजट रेल मंत्री द्वारा लोक सभा में प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में पेश किया जाता है आइये जानते हैं बजट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें -

भारत का केन्द्रीय बजट और महत्‍वपूर्ण बातें


बजट से संबंधित 10 महत्त्वपूर्ण बातें - 10 important things related to budget

  1. स्वतन्त्र भारत(India) का पहला बजट 26 नबम्वर 1947 को आर. के .शनमुखम (R.K. Snmukm) ने पेश किया था
  2. सी डी देशमुख (CD Deshmukh) ने वर्ष 1955-56 में बजट पेश करते हुए पहली बार बजट की प्रतियों को हिन्दी भाषा में छपवाया इससे पहले बजट के सभी कागजात अंग्रेजी भाषा में छपते थे
  3. मोरारजी देशाई ऐसे वित्त मंत्री थे जिन्होंने अपने जन्म दिन के दिन बजट पेश किया था
  4. यशवंत सिन्हा और डॉ मनमोहन सिंह ने लगातार पांच बार बजट पेश किया है
  5. पं जवाहर लाल नहरू मात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 1958-59 में बजट पेश किया था
  6. महिलाओं में अब तक श्रीमाती इंदिरा गांधी ने ही बजट पेश किया है वह उस समय भारत की प्रधान मंत्री एवं वित्त मंत्री दोनों पदों पर थीं
  7. के. सी नेगी भारत के ऐसे वित्त मंत्री थे जिन्होंने बजट पेश नहीं किया था वे केवल 35 दिनों तक वित्त मंत्री रहे थे
  8. बजट का पेपर वित्त मंत्रालय में ही प्रिंट किया जाता है बजट की प्रक्रिया समाप्त होने तक सभी कर्मचारियों को मंत्रालय में ही रोका जाता है
  9. भारत में पहली बार बजट का प्रसारण टेलीविजन (Television) पर 25 फरवरी 1992 में रेल बजट और 29 फरवरी 1992 में आम बजट प्रसारित किया गया
  10. 2005-06 के बजट में पहली बार मनरेगा एवं जेन्डर बजट की घोषणा की गयी
Union budget of India, All you need to know about Budget, Union Budget of India,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें