भारत की नैसेना में इस प्रकार के तीन युद्ध पोत शामिल हैं आई एन इस सरयू ,
आई एन इस सुनयान,
आई एन इस सुमेधा भारत में ही निर्मित इस युद्ध पोत में नवीनतम संचार प्रणाली लगी है आइये जानते हैं इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
आई एन इस सुमित्र के बारे में 7 महत्वपूर्ण जानकारी
- आई एन इस सुमित्र 26 समुद्री मील प्रति घन्टे की रफ़्तार से चल सकती है
- समुद्री दस्तुओं से लड़ने गैर कानूनी रूप से देश में घुसने वालों के लिए इसका प्रयोग किया जायेगा
- आम तोर पर इन पोतों पर हमलावर हथियार नहीं लगे होते पर ये पोत बहुत ही सक्रीय होते हैं
- यह पोत समुद्री संचार लाइनों की निगरानी करने, समुद्र में बने तेल के कुओं की सुरक्षा करने तथा अन्य तटवर्ती भारतीय सम्पत्ति की देखरेख और पहरेदारी करने के लिहाज से डिजाइन किया गया
- आईएनएस सुमित्र गोवा शिपयार्ड द्वारा डिजाइन किया गया और बनाया गया है
- यह 105 मीटर लंबा, 13 मीटर चौड़ा और 2200 टन विस्थापन क्षमता वाला है. यह पोत 6000 समुद्री मील की स्थायित्व के साथ गश्त लगा सकता है
- पोत पूर्णतः एकीकृत एलएएन सिस्टम के साथ सीसीटीवी प्रबंधन सिस्टम से लैस है जो मौजूद उपकरणों और मानवशक्ति के उपयोग को सक्षम बनाता है
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें