जिस प्रकार विश्व के सात आश्चर्य हैं उसी प्रकार भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष-2012 में कराए गए एक सर्वेक्षण के तहत भारत के सात आश्चर्यजनक स्थलों के रूप में चिह्नित किया गया था पर्यटन मंत्रालय के अतुल्य भारत अभियान के तहत इन सात आश्चर्यजनक स्थलों की घोषणा की गई थी-
7 wonders of the india in hindiभारत के सात आश्चर्य - 7 wonders of the india in hindi |
- ताजमहल (Taj Mahal) - इसे सन 1983 में इसे विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था इसकी स्थापना मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी प्रिय पत्नी मुमताज़ महल की याद में बनवाया था। यह 1632 में बना और इसके बनने में 15 साल का समय लगा था
- कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple) - यह सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य के पूरी जिले में स्थित है इसे युनेस्को द्वारा सन 1984में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था यह मंदिर भारत की सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है
- नालन्दा विश्वविद्यालय - यह प्राचीन भारत में उच्च शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और विख्यात केन्द्र था यह विश्व विद्यालय भारत बिहार में स्थित है
- स्वर्ण मंदिर (Golden temple) - सिख धर्म का पावनतम धार्मिक स्थल या सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है यह भारत के पंजाब प्रान्त एक अमृतसर में स्थित है इस गुरुद्वारे का बाहरी हिस्सा सोने का बना हुआ है
- मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मन्दिर - भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरई नगर में स्थित एक ऐतिहासिक मन्दिर है इस मन्दिर को देवी पार्वती के सर्वाधिक पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है
- तवांग मठ - तवांग अरुणाचल प्रदेश प्रान्त का एक शहर है जो तवांग जिले का मुख्यालय भी है तवांग हिमालय की तराई में समुद्र तल से 3500 मी. की ऊंचाई पर स्थित है अपने बौद्ध मठों के लिए यह पूरे विश्व में पहचाना जाता है
- जैसलमेर का क़िला - जैसलमेर भारत के राजस्थान प्रांत का एक शहर है जैसलमेर के किले का निर्माण 1156 में किया गया था
The Seven Wonders of India, What are the 7 wonders in India, Walk Through India's Ultimate List of Historical Wonders of India,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें