अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:13:00 PM 2 A+ A- Print Email

Critical equipment and their use of science in Hindi - विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण एवं उनके उपयोग

  1. पेरिस्कोप (Periscope) → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखी जाती हैं।
  2. फोटोमीटर (Photometer) → प्रकाश दीप्ति का मापन
  3. पाइरोमीटर (Pyrometer) → अत्यंत उच्च ताप का मापन
  4. रेडियोमीटर (Radiometer) → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
  5. सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
  6. सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
  7. ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
  8. टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
  9. टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
  10. टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेग मापक
  11. अल्टीमीटर → ऊँचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
  12. अमीटर → विद्युत् धारा मापन
  13. अनेमोमीटर → बायुवेग का मापन
  14. ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
  15. बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
  16. बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
  17. क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
  18. क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जानने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
  19. कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापक
  20. कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ द्वारा ह्रदय गति
  21. कैपिलर्स → कम्पास
  22. डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
  23. डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
  24. इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
  25. फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
  26. गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
  27. गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
  28. मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
  29. माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
  30. ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
  31. टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
  32. जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
  33. ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
  34. ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
  35. कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
  36. कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
  37. कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
  38. कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य
  39. कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
  40. कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त किया जाता है
  41. कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
  42. एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
  43. एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
  44. एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां
  45. एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक
  46. एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
  47. एयरोमीटर → गैसों का भार व घनत्व मापक
  48. एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक
  49. ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
  50. स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति मापक
Introduction to medical equipment inventory, Scientific Tools and Their Uses, A Tool for Science of Science Research and Practice,

Post a Comment

  1. अापकी वेबसाईट बहुत ज्ञानवर्धक हैं, आपकी वेबसाईट वि‍द्यार्थि‍ंयों के साथ-साथ शोधार्थि‍यो के लि‍ए उपयोगी सि‍द्ध होगी। सफल प्रसास के लि‍ए बधाईंयॉं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्‍यबाद राहुल जी
      आपका लर्नसबकुछ पर स्‍वागत है

      Delete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें